लावा X50, X17 स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

लावा X50, X17 स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
HIGHLIGHTS

लावा X17 एंड्राइड मार्शमैलो के साथ पेश किया गया है, वहीँ एंड्राइड X50 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.

लावा ने अपने दो नए फोंस X50 और X17 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. X50 की कीमत Rs. 8,699 और X17 की कीमत Rs. 6,899 है. हालाँकि इस लिस्टिंग में इन दोनों फोंस की उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. लावा X17 ब्लैक गोल्ड, वाइट गोल्ड और ब्लैक स्टील रंग में उपलब्ध होगा, वहीँ X50 ब्लू रंग में मिलेगा. यह दोनों फ़ोन 4G सपोर्ट के साथ आते हैं.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

लावा X50 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 267ppi है. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ पेश किया गया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि, जल्द ही इसमें मार्शमैलो का अपडेट भी मिलेगा. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. 

अगर बात करें लावा X17 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. यह 1.3GHz क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 2350mAh की बैटरी से लैस है और इसमें एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरे से लैस है इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo