सस्ते 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट, 5000mAh बैटरी के साथ 64MP कैमरा, जानें ऑफर्स और दूसरे फीचर्स
भारतीय ब्रांड Lava International ने अपना 5G स्मार्टफोन Lava Play Ultra 5G भारत में कुछ समय पहले लॉन्च किया था. यह फोन पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया 5G डिवाइस है, जो MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. अब इस पर बंपर छूट दी जा रही है.
SurveyLava Play Ultra 5G पर ऑफर
Lava Play Ultra 5G को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह कीमत इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, इसका 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,499 रुपये में मिल रहा था. यह दो कलर ऑप्शन Arctic Frost और Arctic Slate में पेश किया गया है.
अब इस पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है. इस फोन को अभी आप केवल 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसको आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. जहां पर फोन को 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके साथ कंपनी 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है. जिससे कीमत कम होकर 11,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा सेलेक्ट कार्ड के साथ 1000 रुपये की एडिशनल छूट भी मिल रही है. इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है.
अभी सस्ते में खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.
Lava Play Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Play Ultra 5G Android 15 पर चलता है. कंपनी ने इस फोन के लिए दो Android अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है.
फोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट को 100% कवर करता है, जिससे स्क्रीन पर नेचुरल और ब्राइट कलर्स दिखते हैं. यह फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Lava Play Ultra 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX682 सेंसर के साथ) और 5MP का मैक्रो लेंस शामिल है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP कैमरा दिया गया है.
कैमरा ऐप में Night Mode, HDR, Portrait, Beauty, Panorama, Slow Motion, Time Lapse, Filters, Pro Mode, AR Sticker और Macro Photography जैसे फीचर्स शामिल हैं.
इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 83 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है और 45 घंटे तक टॉक टाइम देती है. इसके अलावा, फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और हल्की छींटों से सुरक्षित रहता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C पोर्ट और OTG सपोर्ट है. ऑडियो के लिए कंपनी ने स्टीरियो स्पीकर्स जोड़े हैं जो Dolby साउंड एक्सपीरियंस देते हैं.
इस आर्टिकल में एफिलिएट्स लिंक्स दिए गए हैं!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile