भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखते हुए Lava ने लॉन्च किया Be U स्मार्टफोन

भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखते हुए Lava ने लॉन्च किया Be U स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Lava Be U एंडरोइड 10 गो एडिशन पर करता है काम

रोज़ पिंक बैक कवर के साथ आया है Lava Be U

बजट फोन Lava Be U की भारतीय कीमत है Rs 6,888

Lava ने भारत में नया एंट्री-लेवल Be U स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो ड्यूल कैमरा, एंडरोइड गो एडिशन और बड़ी बैटरी से लैस है। Lava का कहना है कि डिवाइस को औरतों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इन-बिल्ट सेफ्टी ऐप से लैस है। BeU को पिंक बैक कवर दीया गया है और इसे क्रिस्टल स्टडेड कैमरा मॉड्यूल और फ्लोरल स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं।    

Lava ने Gadgets360 को पुष्टि की है कि कंपनी 5 जनवरी तक चार नए स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी और इसकी कीमत Rs 5,000 से Rs 15,000 के बीच रहेगी। चलिए जानते हैं Lava Be U की भारतीय कीमत, स्पेक्स और उपलब्धता के बारे में…

Lava Be U भारतीय कीमत

Lava Be U के 2GB+32GB मॉडल की कीमत Rs 6,888 रखी गई है और यह कंपनी की आधिकारिक वैबसाइट लिस्टेड है। फोन को अगले हफ्ते से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।

Lava Be U स्पेसिफिकेशन

Lava Be U में 6.08 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है और यह 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है और इसके फ्रंट पर U-शेप्ड नौच दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को प्लास्टिक से बनाया गया है और इसकी थिकनेस 9.82 mm है और वज़न 175.8 ग्राम है और यह सिंगल रोज़ पिंक कलर में आया है।

फोन Unisoc ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और 1.6GHz पर क्लोक्ड है और इसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 10 Go Edition पर काम करता है।

Lava Be U launched in India

Lava Be U को ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.85 है। दूसरा कैमरा 2MP का दूसरा कैमरा है जिसे LED फ्लैश का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो स्क्रीन फ्लैश, ब्यूटी मोड से लैस है। कैमरा 1080P विडियो रिकॉर्ड कर सकता है जिसमें HDR मोड, टाइम-लेप्स, स्लो मोशन, AR स्टिकर आदि फीचर्स दिए गए हैं।

फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और यह 4,060mAh बैटरी से लैस है। यह 16 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करती है। फोन के साथ आया चार्जर 3 घंटे में 0 से 100% तक फोन चार्ज कर सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo