लावा A50, A55 लॉन्च, कीमत Rs. 3,999 और Rs. 4,399

HIGHLIGHTS

फ़िलहाल यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध है.

लावा A50, A55 लॉन्च, कीमत Rs. 3,999 और Rs. 4,399

लावा ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस लावा A50 और लावा A55 पेश किए हैं. दोनों स्मार्टफोंस में लगभग एक जैसे ही फीचर्स मौजूद हैं. लावा A50 की कीमत Rs. 3,999 और A55 की कीमत Rs. 4,399 है. फ़िलहाल यह दोनों स्मार्टफ़ोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

अगर इन दोनों स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.  इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. A50 में 512MB की रैम दी गई है, वहीँ A55 में 1GB की रैम मौजूद है. दोनों ही डिवाइस 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

अगर दोनों फोंस में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का LED फ़्लैश के साथ कैमरा दिया गया है. दोनों में VGA फ्रंट कैमरा मौजूद है. दोनों में 1550mAh की बैटरी दी गई है. यह दोनों ही 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. दोनों में 3G, वाईफाई, ब्लूटूथ, A-GPS और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी मौजूद है. इसकी मोटाई 9.65mm है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 9,999

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स Vdeo 3, Vdeo 4 भारत में लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo