मई 2021 में इन स्मार्टफोंस ने ली बाज़ार में अपनी जगह, जानें किस कंपनी ने लॉन्च किया कौन-सा फोन

मई 2021 में इन स्मार्टफोंस ने ली बाज़ार में अपनी जगह, जानें किस कंपनी ने लॉन्च किया कौन-सा फोन
HIGHLIGHTS

रियलमी, पोको और असूस के ये फोंस हैं शामिल

Realme X7 Max 5G को किया गया लॉन्च

पोको ने भी लॉन्च किया POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बाज़ार में इस साल कई दमदार फोंस लॉन्च हुए हैं जिनमें अलग-अलग कंपनियों के फोंस शामिल हैं। अगर आप एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन लेटेस्ट फोंस पर नज़र डाल सकते हैं जो या तो भारतीय बाज़ार में एंट्री ले चुके हैं या बहुत जल्द इन्हें पेश किया जाना है। लिस्ट में रियलमी, रेडमी, पोको और असूस आदि के फोंस शामिल हैं। चलिए जानते हैं लॉन्च हुए नए फोंस के बारे में…

Realme X7 Max 5G

Realme X7 Max 5G में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि सुपर AMOLED फुल स्क्रीन है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 Hz और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 12GB रैम का साथ दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो आपको दो विकल्प 128GB और 256GB विकल्प मिल रहे हैं।

Redmi Note 10S

Redmi Note 10S में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और कोरनिंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिवाइस के साइड पर पॉवर बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।

Redmi Note 10S मीडियाटेक हीलियो G95 SoC द्वारा संचालित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा पंच होल में रखा गया है।

POCO M3 Pro 5G

POCO M3 Pro 5G में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ DotDisplay मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, फोन में आपको यानी डिस्प्ले पर आपको डायनामिक स्विच मिल रहा है, जो रिफ्रेश रेट को 30Hz से 90Hz तक ले जाता है, यह कंटेंट के हिसाब से ऐसा कर सकता है। इसके अलावा POCO M3 Pro 5G में आपको मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में आपको अलग अलग दो रैम और दो स्टोरेज मॉडल मिल रहे है, जिनके बारे में हम ऊपर चर्चा कर चुके हैं। 

Asus Zenfone 8 

इस मोबाइल फोन में आपको एक 5.9-इंच की FHD+ 120Hz Samsung AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसमें आपको गोरिला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी मिल रहा है, साथ ही डिस्प्ले HDR 10 और HDR 10+ से भी सर्टिफाइड है। फोन में आपको 16GB तक की रैम के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको एक 64MP का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 12MP का Sony IMX363 सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको एक 12MP का Sony IMX363 कैमरा भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप सेल्फी आदि का आनंद ले सकते हैं। यह एक डुअल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस है।

OPPO Reno 6

OPPO Reno 6 में 6.43 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके फ्रंट पर एक पंच-होल कैमरा दिया गया है और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित ColorOS 11 कस्टम स्किन पर काम करता है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OPPO Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+

Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+ को 6.55 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक पंच-होल कटआउट दिया जाएगा और इसके टॉप पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Reno 6 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 SoC द्वारा संचालित है जबकि Reno 6 Pro+ को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोंस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस हैं। दोनों फोंस एंडरोइड 11 पर आधारित ColorOS पर काम करते हैं। फोंस में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Realme Narzo 30

स्पेक्स की बात करें तो Realme Narzo 30  को 6.5 इंच की FHD+  डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 × 2400  पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 580 है। डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95  गेमिंग प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे Mali-G76 GPU के साथ पेयर किया गया है। Realme Narzo 30  केवल एक वेरिएंट 6GB रैम व 128GB UFS 2.1  स्टोरेज के साथ आया है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है।

Redmi Note 8 2021

Redmi Note 8 2021 में आपको एक 6.3-इंच की LCD टच स्क्रीन मिल रही है, जो गोरिला ग्लास 5 से प्रोटेक्टिव है। फोन को दो स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है, जैसे फोन में आपको 64GB और 128GB स्टोरेज मिल रही है, वहीँ फोन में आपको 4GB रैम भी मिल रह है। फोन को नेपच्यून ब्लू, मूनलाइट वाइट और स्पेस ब्लैक रंगों में देखा जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo