JioPhone Next Launch: देखें 6,499 रुपये का फोन कैसे मिलेगा मात्र 1,999 रुपये में, सारी डिटेल्स

JioPhone Next Launch: देखें 6,499 रुपये का फोन कैसे मिलेगा मात्र 1,999 रुपये में, सारी डिटेल्स
HIGHLIGHTS

आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद, अल्ट्रा-किफायती JioPhone Next Google के साथ साझेदारी के साथ लॉन्च कर दिया गया है

रिलायंस के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 6,499 है

रिलायंस जियो ने कंफर्म किया है कि जियोफोन नेक्स्ट को दिवाली यानी 4 नवंबर से खरीदा जा सकता है

आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद, अल्ट्रा-किफायती JioPhone Next Google के साथ साझेदारी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। रिलायंस के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 6,499 है, इसके अतिरिक्त, Jio ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन्स की भी घोषणा की है जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन खरीदना आसान हो जाएगा। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

क्या है JioPhone Next का दाम (JioPhone Next Price in India)

JioPhone Next की कीमत भारत में बिना किसी ऑफर या फाइनेंसिंग विकल्प के 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, खरीदारों के पास जियोफोन नेक्स्ट को मात्र 1,999 रुपये में खरीदने का विकल्प भी है। इसका मतलब है कि इतनी कीमत पहले देखकर आप इसे आसान 300 रुपये की ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ने कंफर्म किया है कि जियोफोन नेक्स्ट को दिवाली यानी 4 नवंबर से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट

JioPhone Next खरीदने से पहले करना होगा रेजिस्ट्रैशन (how to registered for JioPhone Next)

JioPhone Next को खरीदने के लिए यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो या तो नजदीकी Jio Mart डिजिटल रिटेलर पर जाकर या वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकरण व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है, प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपयोगकर्ताओं को बस 7018270182 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद, खरीदार को एक पुष्टिकरण प्राप्त होगा। ग्राहक को अपने JioPhone नेक्स्ट को लेने के लिए पास के JioMart रिटेलर के पास जाना होगा। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का डबल डेटा ऑफर, इन प्लांस में 2GB के स्थान पर मिलता है 4GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, देखें पूरे पूरे प्लांस

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (JioPhone Next Feature and Specification)

जियोफोन नेक्स्ट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215 Soc पर काम करता है। इसके अलावा अगर आप इसकी स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। यह 4G सपोर्ट करता है और 5W चार्जिंग के समर्थन के साथ 3500 mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है जिसमें जियो के साथ सिम 1 लॉक है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई एन, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, कई सेंसर के साथ शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo