इस दिन भारत में आ रहा 6500mAh बैटरी वाला सस्ता iQOO Phone, लुक एकदम प्रीमियम वाला

HIGHLIGHTS

iQOO Z10x को भारत में बहुत जल्द iQOO Z10 वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ मुख्य फीचर्स जैसे कि चिपसेट और बैटरी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है।

स्टैंडर्ड iQOO Z10 मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर और 7300mAh बैटरी के साथ आने के लिए तैयार है।

इस दिन भारत में आ रहा 6500mAh बैटरी वाला सस्ता iQOO Phone, लुक एकदम प्रीमियम वाला

iQOO Z10x को भारत में बहुत जल्द iQOO Z10 वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने iQOO Z9x 5G के उत्तराधिकारी के डिजाइन और कुछ मुख्य फीचर्स जैसे कि चिपसेट और बैटरी डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। टीज़र में हैंडसेट को ब्लू कलर ऑप्शन में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ देखा गया है। इससे पहले iQOO Z10X को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया था, इसके जल्द इंडिया लॉन्च का संकेत देता है। स्टैंडर्ड iQOO Z10 मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर और 7300mAh बैटरी के साथ आने के लिए तैयार है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iQOO Z10x की इंडिया लॉन्च डेट

Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट यह पुष्टि करती है कि iQOO Z10x भारत में iQOO Z10 के साथ 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। माइक्रोसाइट यह भी सुझाव देती है कि यह फोन देश में इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: 4 बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में और सीरीज, जो झिंझोड़ कर रख देंगी दिलों-दिमाग

माइक्रोसाइट में Z10x को ब्लू कलर वैरएंट में टीज़ किया गया है। इसके बैक पैनल के टॉप लेफ्ट साइड पर एक रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है जिस पर दो कैमरा सेंसर्स, एक रिंग लाइट और एक LED फ्लैश यूनिट है। हैंडसेट के निचले किनारे पर एक स्पीकर ग्रिल, एक USB टाइप-C पोर्ट, सिम स्लॉट और एक माइक है।

इसके अलावा, माइक्रोसाइट से पता चला कि Z10x एक 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC से लैस होगा। कहा गया है कि इसका AnTuTu स्कोर 7,28,000 से ज्यादा का होगा। ऐसा दावा है की इसमें सेगमेंट का सबसे फस्ट प्रोसेसर होगा। माइक्रोसाइट का एक फुटनोट यह सुझाव देता है की हैंडसेट की कीमत देश में 15000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। यह फोन एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। लॉन्च के बाद इसे और ज्यादा वैरिएंट्स में ऑफर किए जाने की भी उम्मीद है।

iQOO Z10x में एक 6500mAh बैटरी मिलने की पुष्टि हो गई है। अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अन्य डिटेल्स का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। लॉन्च के नजदीक जाते-जाते हमें इसके बारे में अधिक डिटेल्स मिल सकती हैं।

iQOO Z10 का प्राइस और स्पेक्स

इसी बीच, iQOO Z10 को भारत में 22000 रुपए के अंदर आने के लिए टीज़ किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 90W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 7300mAh बैटरी, और एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। यह ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक शेड्स में आएगा।

यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा, कमरे को झटपट ठंडा कर देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo