7300mAh बैटरी के साथ आया iQOO Z10, भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन, iQOO Z10x भी लॉन्च, जान लें कीमत

7300mAh बैटरी के साथ आया iQOO Z10, भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन, iQOO Z10x भी लॉन्च, जान लें कीमत

iQOO Z10 और iQOO Z10x को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. कंपनी ने दोनों फोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है. iQOO Z10 में 7,300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे ज्यादा बैटरी कैपिसिटी वाला स्मार्टफोन है. iQOO Z10 के लाइट वर्जन के तौर पर कंपनी ने iQOO Z10x को उतारा है. आइए आपको दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iQOO Z10 की कीमत

iQOO Z10 को Glacier Silver और Stellar Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसके बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 256GB की मेमोरी वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.

इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी है. जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. सेलेक्टेड बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 2,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. कंपनी 6 महीने तक मो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है. इसकी सेल 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन को Amazon के अलावा iQOO की वेबसाइट से बेचा जाएगा.

iQOO Z10x की कीमत

iQOO Z10x को Ultramarine या Titanium कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इस फोन को तीन स्टोरेज और रैम वैरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. टॉप वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है.

बैंक ऑफर्स के साथ 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी सेल 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन को Amazon के अलावा iQOO.com से बेचा जाएगा. स्टूडेंट प्रोग्राम के तहत दोनों फोन को खरीदने पर 500 रुपये की एडिशनल छूट दी जाएगी.

iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला iQOO Z10 Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है. iQOO Z10 का बैक कवर प्लास्टिक शीट से बना है. इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. iQOO Z10 6.77-इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रेज्योलूशन 2392×1080 है. इस फोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक की है.

iQOO Z10 में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम दिया गया है. जबकि 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन के रैम को वर्चुअली इंटरनल मेमोरी की मदद से 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. जबकि इसका सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी इसका लाइमलाइट ले जाता है. इस फोन में 7300mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 2.4GHz/5GHz, Bluetooth 5.2, GPS, OTG सपोर्ट और एक USB 2.0 (Type-C पोर्ट) दिया गया है. डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP65 रेटिंग दी गई है.

iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला iQOO Z10x Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है. iQOO Z10 6.72-इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रेज्योलूशन 2408×1080 है. इस फोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 1050 निट्स तक की है.

iQOO Z10x में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम दिया गया है. जबकि 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. जबकि इसका सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी इसका लाइमलाइट ले जाता है. इस फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 2.4GHz/5GHz, Bluetooth 5.2, GPS, OTG सपोर्ट और एक USB 2.0 (Type-C पोर्ट) दिया गया है. डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP64 रेटिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo