iQOO Neo 5s फोन के फीचर्स लीक, स्नैपड्रैगन 888 SoC चिपसेट और 66W फास्ट चार्जर का होगा सपोर्ट

iQOO Neo 5s फोन के फीचर्स लीक, स्नैपड्रैगन 888 SoC चिपसेट और 66W फास्ट चार्जर का होगा सपोर्ट
HIGHLIGHTS

iQOO चीन में Neo 5s लॉन्च कर सकता है

यह मॉडल 6.56 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले और 66W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आ सकता है

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है

iQOO कुछ ही दिनों में Neo 5s लॉन्च कर सकता है। हालांकि, चीनी iQOO ब्रांड ने कुछ दिन पहले iQOO Neo 5 को लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC चिपसेट और 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इस डिवाइस को iQOO 7 नाम से लॉन्च किया है। ऐसा लगता है कि iQOO ब्रांड Neo 5 वर्जन में थोड़ा और पावरफुल प्रोसेसर लाना चाहता है। इसलिए iQOO Neo 5s को चीन में लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 SoC चिपसेट के साथ आ सकता है। यह प्रोसेसर iQOO7 लीजेंड हैंडसेट में भी मौजूद है। हालाँकि, स्नैपड्रैगन 888 SoC चिपसेट स्नैपड्रैगन 870 SoC चिपसेट से ज्यादा बेहतर है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

iQOO Neo 5s के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स 

टिप्सटर आर्सेनल ने इस नए iQOO Neo 5s मॉडल के कई स्पेसिफिकेशंस पर प्रकाश डाला है। यह हैंडसेट 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 66W फास्ट चार्ज सपोर्ट होने की भी संभावना है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए यह फोन सेकेंड जेनरेशन लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

मोबाइल फोन में एक 6.56 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होने वाला है। स्क्रीन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1080X2376 है। इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 10 बिट कलर का डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन की स्क्रीन दूसरी पीढ़ी के डिस्प्ले चिप के साथ आएगी जो रंग और फ्रेम-रेट इंटेलिजेंस को ज्यादा बढ़ाने में मदद करने वाली है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर एक पंच-होल कटआउट के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

टिप्सटर ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। वाइड एंगल शॉट्स के लिए इसमें 48MP Sony IMX 598 सेंसर हो सकता है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन में एक 16MP का सेंसर फ्रंट कैमरे के तौर पर भी आ सकता है। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी

फोन के अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको डुअल स्पीकर सेटअप के अलावा अन्य काफी कुछ भी मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को चीन में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। आइए अब जानते है कि आखिर क्या होने वाली है इस फोन की कीमत, आइए जानते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

किस कीमत में लॉन्च हो सकता है यह नए फोन 

फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ CNY 2,999 हो सकती है। जो भारतीय रुपयों में लगभग 35,000 रुपये होती है। वहीं 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,499 हो सकती है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 40,900 रुपये होती है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo