लॉन्च से पहले सामने आए iQOO 13 5G के धमाकेदार स्पेक्स, फीचर ऐसे के उछल पड़ेंगे आप
iQOO 13 5G को इंडिया में भी लॉन्च किया जाने वाला है, इसकी भी पुष्टि हो चुकी है।
iQOO 13 स्मार्टफोन को क्वलकॉम के नए नवेले स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
हालांकि, चीन में लॉन्च से पहले इसके स्पेक्स अब सामने आ चुके हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं।
iQOO की ओर से कंपनी के iQOO 13 5G Flagship स्मार्टफोन को चीन और इंडिया के मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि iQOO 13 5G के चीनी लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ स्पेक्स सामने आ चुके हैं। इसका मतलब है कि अब हम इस फोन के लॉन्च से पहले ही जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या मिलने वाला है। आइए जानते है कि फोन को कौन से स्पेक्स पर लॉन्च किया जाएगा।
SurveyiQOO 13 5G को लेकर इंटरनेट पर क्या चल रहा है?
iQOO की ओर से यह पुष्टि की जा चुकी है कि इस फोन को 6150mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी इस फोन की थिकनेस पर कोई असर नहीं होने वाला है। इस फोन को 7.99mm थिकनेस के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा फोन की बैटरी के साथ आपको 120W की Wired Ultra Fast Charging क्षमता भी मिलने वाली है।

इसके अलावा अभी हाल ही में यह भी सामने आया है कि फोन में एक ने BOE Q10 OLED स्क्रीन होने वाली है, जो 2K रेजोल्यूशन से लैस है। यह दुनिया की पहली डिस्प्ले है जो Polarised Eye Protection Tech के साथ आ रही है। इस फोन में आपको एक 1800 निट्स की ब्राइटनेस वाला पैनल भी दिया जा रहा है, यह सूरज की डायरेक्ट रोशनी में भी डिस्प्ले की विजिबिलिटी पर ज्यादा असर नहीं पड़ने देता है।
यह भी पढ़ें: iPhone के इस मॉडल पर Diwali Dhamaka Offer, खरीदने वालों की दिवाली हो जाएगी रंगीन, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता
Introducing the Halo light, a new dimension in smartphone design in the new #iQOO13. The rear floating light provides dynamic lighting effects tailored to specific game scenarios for a more immersive gaming atmosphere.
— iQOO India (@IqooInd) October 28, 2024
Know More – https://t.co/GPMG9s70Kw
Launching exclusively… pic.twitter.com/nfe1cOogBS
यह फोन सेगमेंट का ऐसा फोन है जिसमें आपको अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलती है। इसके अलावा इसमें वेट टच सपोर्ट भी है। फोन में आपको एक इन-हाउस iQOO Q2 Gaming चिपसेट भी मिलता है, जो 144FPS पर आपको गेमिंग का एक अलग ही अनुभव देता है।

iQOO का कहना है कि iQOO 13 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है, जो AnTuTu पर 3159448 पॉइंट्स हासिल कर चुका है। यह अभी तक का सबसे ताकतवर मोबाइल प्रोसेसर भी है। आप इस फोन को ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट के साथ साथ ग्रे कलर में भी खरीद सकते हैं। इस फोन को इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: 50MP का Sony Camera से लैस OnePlus 12R के प्राइस में भारी कटौती, मिल रहा 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile