Apple iPhone X की सेल आज से शुरू: ऑफर्स, कीमत और सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

HIGHLIGHTS

iPhone X आज से भारत में उपलब्ध हो चुका है और जिन ग्राहकों ने इस डिवाइस की प्री-बुकिंग की थी उन्हें यह फोन मिलना शुरू हो जाएगा.

Apple iPhone X की सेल आज से शुरू: ऑफर्स, कीमत और सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

Apple का लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone X आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है, इस डिवाइस में एज-टू-एज डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस उन लोगों तक शिप किया जाएगा, जिन्होंने इसके लिए पहले ही प्री-बुकिंग की थी. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन आज शाम 6 बजे से ऑफलाइन उपलब्ध हो जाएगा. यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर्स के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेज़न, एप्पल रिसेलर और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर पर उपलब्ध थे. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone X स्पेसिफिकेशंस

iPhone X में 5.8 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले मौजूद है जो 2436 x 1125 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन नए A11 बिओनिक प्रोसेसर के साथ आता है जो न्यूरल इंजन फीचर के साथ आता है और नया फेस ID फीचर ऑफर करता है. यह ग्लास रियर, वायरलेस चार्जिंग और वॉटर तथा डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है. 

ऑप्टिक्स के मामले में, यह स्मार्टफोन 12MP के रियर डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो OIS के साथ उपलब्ध है. इसके फ्रंट पर 7MP का ट्रूडेप्थ कैमरा मौजूद है जो पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है. 

समय और कीमत: 

iPhone X आज से आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह iPhone एक लिमिटेड क्वांटिटी में उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा. 

इसके 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 89,000 है वहीं 256GB वर्जन की कीमत Rs 1.02 लाख है. यह डिवाइस स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर के विक्लपों में उपलब्ध होगा. 

ऑफर और कैशबैक:

iPhone X अभी किसी भी ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. प्री-ऑर्डर्स के दौरान ऑनलाइन रिटेलर्स ने कई ऑफर्स और कैशबैक ऑफर किए थे. यह स्मार्टफोन आज शाम 6 बजे से एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा. यह डिवाइस खासतौर से एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक अनलॉक डिवाइस की तरह उपलब्ध होगा. यह डिवाइस पूरी पेमेंट के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo