iPhone 17 latest leak: इस साल Apple फोन में नहीं होगा ये सबसे बड़ा बदलाव? देखें क्या होगी खासियत

HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि Apple का अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप डिजाइन में कुछ बदलाव लेकर आएगा।

आईफोन 17 प्रो मॉडल्स राउंड कॉर्नर्स के साथ और रेक्टैंगूलर मॉड्यूल में एक रीडिजाइन कैमरा सेटअप के साथ आएंगे।

बेस मॉडल में iPhone 16 जैसे डिजाइन को बरकरार रखा जा सकता है।

iPhone 17 latest leak: इस साल Apple फोन में नहीं होगा ये सबसे बड़ा बदलाव? देखें क्या होगी खासियत

उम्मीद है कि Apple का अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप डिजाइन में कुछ बदलाव लेकर आएगा, लेकिन सभी मॉडल्स के साथ ऐसा नहीं होगा। एक नए लीक के मुताबिक, आईफोन 17 प्रो मॉडल्स राउंड कॉर्नर्स के साथ और रेक्टैंगूलर मॉड्यूल में एक रीडिजाइन कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। iPhone 17 Air को भी यह नया लुक मिलने की अफवाह आई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, स्टैंडर्ड iPhone 17 में इस अपडेट को पूरी तरह से गायब किया जा सकता है। टिप्सटटर Jon Prosser का यह दावा है कि बेस मॉडल में iPhone 16 जैसे डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें इसके ड्यूल-कैमरा सिस्टम को एक पिल-शेप के बम्प में वर्टिकली रखा जाएगा।

अगर यह लीक सही निकला तो स्टैंडर्ड आईफोन 17 इस लाइनअप का डिजाइन के मामले में सबसे कम बदला हुआ फोन होगा, जो उन लोगों के लिए एक राहत होगी जिन्हें एप्पल के नए डिजाइन की तुलना में पुराना डिजाइन ज्यादा पसंद होगा। नए डिजाइन में संभावित तौर पर ज्यादा बड़ा कैमरा बार होगा।

यह भी पढ़ें: अपकमिंग Samsung फोल्डेबल सीरीज के साथ किफायती Galaxy Z Flip FE होगा लॉन्च? पहले ही लीक हो गए स्पेक्स, देखें एक-एक डिटेल

iPhone 17 डिजाइन लीक्स

Prosser, जिन्होंने पहले सटीक तौर पर एप्पल डिटेल्स लीक की थीं, सुझाव देते हैं कि आईफोन 17 एक जाने-पहचाने डिजाइन के साथ आएगा। इसका मतलब है कि जहां प्रो और एयर मॉडल्स को एक फ्रेश लुक मिलेगा, वहीं एंट्री-लेवल वर्जन ज्यादातर वैसा ही रहेगा।

एक छोटा लेकिन खास अपग्रेड

भले ही स्टैंडर्ड आईफोन 17 का डिजाइन वैसा ही रह सकता है, लेकिन ऐसी अफवाह है कि इसे कम से कम एक बड़ा अपग्रेड – 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगी। यह ज्यादा स्मूद स्क्रॉलिंग और एनिमेशंस लेकर आ सकती है, जो कुछ ऐसा है जो इससे पहले केवल प्रो मॉडल्स तक ही सीमित था।

उम्मीद है कि एप्पल आईफोन 17 सीरीज का अनावरण सितंबर में करेगा, लेकिन हमेशा की तरह लीक्स को पूरी तरह से सही नहीं माना जाना चाहिए। लॉन्च के नजदीक आते-आते हम और अधिक डिटेल्स सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 3 Part 2 OTT Release Date: इस दिन से शुरू होगा बाबा निराला का ‘जपनाम-जपनाम’, जानिए कहां देखें बॉबी देओल की क्राइम ड्रामा सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo