iPhone 16e इंडिया में मिलेगा दुबई से भी सस्ता! जानें कब से कर सकेंगे प्री-बुकिंग, सेल डिटेल्स और स्पेक्स
कई महीनों के सस्पेंस को खत्म करते हुए Apple ने फाइनली अपने लेटेस्ट और सबसे किफायती iPhone 16e को भारत में और ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे iPhone SE 4 के तौर पर पेश करने के बजाए कंपनी ने iPhone 16e को शामिल करके अपनी iPhone 16 सीरीज को बढ़ाने का फैसला किया। अब एप्पल अपने आईफोन 16 लाइनअप में 5 मॉडल्स ऑफर करता है।
SurveyiPhone SE 3 की तुलना में आईफोन 16ई एप्पल का सबसे किफायती डिवाइस है जो एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस कुछ बड़े अपग्रेड्स एक साथ आया है, जिनमें कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन और अन्य में सुधार शामिल हैं।
iPhone 16e की भारत में कीमत Vs UAE और USA की कीमत
एप्पल आईफोन 16e दो कलर ऑप्शंस — व्हाइट और ब्लैक — में उपलब्ध है और यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में आता है।
भारत में आईफोन 16e की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 59,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि 256GB वर्जन 69,900 रुपए और 512GB वर्जन 89,900 रुपए में आता है। इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर्स 21 फरवरी से और सेल 28 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं दूसरी ओर देखें UAE की कीमत तो वह AED 2599 (₹61,400+) से शुरू होती है। आखिर में US में इसकी शुरुआती कीमत $599 (₹52,000+) या 24 महीनों के लिए $24.95 प्रतिमाह है।
iPhone 16e 💰 prices across India, US & Dubai!
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) February 19, 2025
🇺🇸 $599 (₹52,000+)
🇦🇪 AED 2,599 (₹61,400+)
🇮🇳 ₹59,900
Thoughts? #iPhone16e #AppleLaunch pic.twitter.com/xMjlPOfzZy
iPhone 16e की प्री-बुकिंग और उपलब्धता
59 देशों और क्षेत्रों जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, साउथ कोरिया, टर्की, UAE, UK और US के ग्राहक आईफोन 16e को 21 फरवरी, शुक्रवार 5 AM PST से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह फोन शुक्रवार, 28 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
साथ ही, iPhone 16e का सिलिकॉन केस 3900 रुपए में 5 कलर्स में उपलब्ध होगा जिनमें विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा।
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 16e एक 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट देती है। अब इसमें एक एलुमिनियम बॉडी है और साथ ही सुरक्षा के लिए फेस आईडी भी शामिल है। एप्पल ने इस मॉडल में अपना खुद का 5G मोडेम भी पेश किया है। डिवाइस में USB-C पोर्ट दिया गया है और यह iPhone 11 से 6 घंटे ज्यादा तक की बैटरी ऑफर करता है। यह एक्शन बटन के साथ आता है और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड भी है।
यह डिवाइस A18 चिप और 8GB रैम से लैस है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। यूजर्स इसमें फ़ोटोज़ को क्लीन अप कर सकते हैं, नैचुरल लैंग्वेज के साथ इमेजेस सर्च कर सकते हैं और AI-पावर्ड टूल्स जैसे इमेज प्लेग्राउंड और जेनमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। Siri अब और ज्यादा एडवांस्ड है, कॉन्टेक्स्ट को समझता है और ChatGPT के साथ इंटीग्रेट होता है।
यह भी पढ़ें: 26 हजार रुपए सस्ता हुआ ये तगड़ा मोबाइल फोन, 7 साल तक नहीं होगा पुराना, अभी लपक लें ऑफर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile