iPhone 16 Pro की कीमत में भारी भरकम कटौती, ऑफर्स का पिटारा देख यहां लग गई खरीदने वालों की लंबी लाइनें

HIGHLIGHTS

Apple के लेटेस्ट iPhone 16 Pro पर फ्लैट 7000 रुपए की कीमत की कटौती की गई है।

Axis, ICICI और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ग्राहक 3000 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।

आईफोन 16 प्रो एकदम नई तकनीकी और प्रीमियम डिजाइन को जोड़ता है।

iPhone 16 Pro की कीमत में भारी भरकम कटौती, ऑफर्स का पिटारा देख यहां लग गई खरीदने वालों की लंबी लाइनें

Apple का लेटेस्ट iPhone 16 Pro अब भारत में और भी किफायती हो गया है, जिसके साथ इस प्रीमियम डिवाइस को लपकने का यह एकदम सही समय है। फ्लैट डिस्काउंट और अतिरिक्त बैंक ऑफर्स के साथ यह डील टेक के शौकीनों के बीच खूब हलचल पैदा कर रही है। आइए आपको आईफोन 16 प्रो की पूरी डील बताते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 16 Pro पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

आईफोन 16 प्रो, जो 1,19,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, अभी भारी भरकम डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध है। इस पर फ्लैट 7000 रुपए की कीमत की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर 1,12,900 रुपए हो गई है। बैंक ऑफर्स के जरिए आप इस पर और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं।

Axis, ICICI और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ग्राहक 3000 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके आपको iPhone 16 Pro पर और भी बड़ी बचत करने का मौका मिल रहा है। अगर आप एक पूरा आईफोन, जैसे कि iPhone 14 अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करते हैं, तो अमेज़न आपको 37,200 रुपए तक की छूट दे सकता है। इससे फोन का फाइनल प्राइस घटकर 72,700 रुपए हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jailer 2 के रिलीज होने से पहले OTT पर देखें राजनीकांत की ये 5 धूम-धड़ाका फिल्में, दूसरी वाली तो मस्ट-वॉच

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 प्रो एकदम नई तकनीकी और प्रीमियम डिजाइन को जोड़ता है। इसके प्रमुख फीचर्स में एक 6.3-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, टेक्सचर्ड मैट ग्लास बैक के साथ एक टाइटेनियम फ्रेम शामिल है। साथ ही इस फोन में A18 Pro चिप मिलता है जो बिना रुकावट मल्टीटास्किंग और AI क्षमताएं देता है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP मेन और अल्ट्रा-वाइड कैमरों के साथ एक टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। इसमें 27 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक और मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी है।

iPhone 16 Pro को अभी ही क्यों खरीदना चाहिए?

प्राइस कट और एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर्स का कॉम्बिनेशन आईफोन 16 प्रो को उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है जो अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। आईफोन 16 प्रो अपने प्रीमियम डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के साथ अब और भी ज्यादा पहुंच योग्य है। इन लिमिटेड-टाइम ऑफर्स का जल्द फायदा उठायें और एप्पल के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को कम से कम कीमत पर घर ले आएं।

यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला Vivo T3 Ultra हुआ बेहद सस्ता, धड़ाधड़ ऑर्डर कर रहे लोग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo