iPhone 16 Plus पर अब तक सबसे तगड़ा डिस्काउंट, सीधे बच रहे कई हजार रुपये, Flipkart-Amazon नहीं, यहां मिल रही डील

iPhone 16 Plus पर अब तक सबसे तगड़ा डिस्काउंट, सीधे बच रहे कई हजार रुपये, Flipkart-Amazon नहीं, यहां मिल रही डील

दिवाली सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन Apple प्रेमियों के लिए अभी भी मौका बचा है. JioMart पर iPhone 16 Plus (2024) मॉडल पर इस समय भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह वही फोन है जो Apple की वेबसाइट पर 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है, लेकिन JioMart पर यह 65,990 रुपये में उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यानी सीधे 23,000 रुपये से ज्यादा का सीधा फायदा. अगर आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस जोड़ें, तो कुल डिस्काउंट करीब 25,000 रुपये तक पहुंच सकता है.

iPhone 16 Plus की कीमत और ऑफर डिटेल्स

Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 16 Plus (128GB) वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन JioMart ऑफर प्राइस 65,990 रुपये तय किया गया है, जो इस समय मार्केट में सबसे कम कीमत है.

बैंक ऑफर्स: चुनिंदा कार्ड्स पर अतिरिक्त 2,000-3,000 रुपये तक का कैशबैक.

एक्सचेंज ऑफर: पुराने iPhone या Android स्मार्टफोन के बदले 5,000-7,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट

इस तरह कुल मिलाकर आप 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

iPhone 16 Plus की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

iPhone 16 Plus को इस साल लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज के ठीक पहले मार्केट में पेश किया गया था. हालांकि 17 सीरीज में Apple ने “Plus” मॉडल की जगह नया “Air” वेरिएंट जोड़ा है, जिससे यह संभवतः आखिरी iPhone Plus मॉडल साबित हो सकता है.

इसमें 6.7-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार कलर आउटपुट और डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ आता है. यह डिस्प्ले 120Hz ProMotion नहीं देता, लेकिन Apple की सिग्नेचर स्क्रीन क्वालिटी इसे बेहद प्रीमियम बनाती है.

फोन में Apple का नया A18 चिपसेट है, जिसे खास तौर पर Apple Intelligence फीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह चिप पावर-एफिशियंट आर्किटेक्चर के साथ आता है, जो परफॉर्मेंस और बैटरी बैलेंस दोनों बनाए रखता है.

कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. फ्रंट में 12MP का TrueDepth कैमरा है, जो Face ID और FaceTime कॉल्स के लिए बेहद स्मूद एक्सपीरियंस देता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो 25W तक फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है (Qi-सर्टिफाइड चार्जर के साथ).

क्यों खरीदें iPhone 16 Plus अभी?

यह संभवतः आखिरी Plus मॉडल है, क्योंकि iPhone 17 लाइनअप से इसे हटा दिया गया है. iPhone 17 सीरीज के आने के बाद यह मॉडल डिस्काउंट पर मिल रहा है लेकिन स्टॉक लिमिटेड है.

अगर आप iPhone 12 या 13 सीरीज से अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह स्मार्ट वैल्यू अपग्रेड साबित होगा.

कुल मिलाकर, iPhone 16 Plus उन यूजर्स के लिए बेस्ट चॉइस है जो बड़ा डिस्प्ले, भरोसेमंद कैमरा और लेटेस्ट चिपसेट चाहते हैं लेकिन बजट में रहना पसंद करते हैं. JioMart का यह डिस्काउंट ऑफर लंबे समय तक नहीं चलेगा इसलिए अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यही सही वक्त है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo