iPhone 11 Launch: YouTube पर पहली बार एप्पल दिखायेगा Live Event

iPhone 11 Launch: YouTube पर पहली बार एप्पल दिखायेगा Live Event

उम्मीद की जा रही है कि Apple अपने अपकमिंग iPhones का ग्लोबल लॉन्च 10 सितम्बर को करने जा रहा है। वहीँ ऐसे यूज़र्स जो इवेंट देखने के लिए वहां मौजूद नहीं हो सकते हैं, वे अपने iPhones, iPads, Apple TV डिवाइस या Mac के सफारी ब्राउज़र के ज़रिये देखते हैं। अगर आप Windows यूज़र हैं तो आपको Edge browser पर जाकर इवेंट  देखते हैं। वहीँ एप्पल के इतिहास में यह पहली बार है जब कंपनी अपने लॉन्च इवेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट YouTube पर दिखाएगी। 

Apple YouTube पेज पर यूज़र्स को “Apple Special Event. Watch Live on YouTube” के साथ टाइटल मिलेगा जहां लाइव इवेंट को देखा जा सकता है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इवेंट कब और कितने बजे का रखा गया है। अपकमिंग iPhones की जानकारी कई दिनों से ऑनलाइन लीक हो रही है। इन्हीं के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि एप्पल 3 iPhones लॉन्च कर सकता है जिनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max है।

इस लाइनअप के पहले फ़ोन को iPhone 11 बताया जा रहा है जो कि iPhone XR की अगली पीढ़ी का डिवाइस हो सकता है। लीक स्पेक्स की जानकारी के मुताबिक यह डिवाइस 6.1-inch IPS LCD डिस्प्ले और 1792×828 रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है। यह फ़ोन ग्लास डिज़ाइन के साथ 3110mAh बैटरी के साथ आ सकता है। वहीँ कुछ रूमर्स iPhone 11 ड्यूल 12-megapixel रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

अगला डिवाइस Pro duo, iPhone 11 Pro iPhone, 11 Pro Max, और ये उम्मीद की जा रही है कि इन फ़ोन्स में 5.8-inch और 6.5-inch OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही सभी में 12megapixel सेंसर दिया जा सकता है। वहीँ अभी यह नहीं तय है कि कंपनी फ़ोन में ultra-wide-angle lens देगी या नहीं। इसके साथ ही दोनों ही प्रो मॉडल्स Apple Pencil, reverse wireless charging और frost glass design सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

वहीँ iPhone 11 यूज़र्स को वायरलेस चार्जिंग या एप्पल पेंसिल सपोर्ट नहीं मिलेगा लेकिन लीक के मुताबिक तीनों फ़ोन्स में WiFi 6 सपोर्ट होगा। जबकि iPhone 11 में 4GB RAM और Pro मॉडल्स 6GB RAM, तीनों फ़ोन्स Apple के नए  A13 SoC के साथ आ सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0