इंटेक्स एक्वा Q7 N, एक्वा प्राइड कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इंटेक्स एक्वा Q7 N, एक्वा प्राइड कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
HIGHLIGHTS

इंटेक्स एक्वा Q7 N, एक्वा प्राइड की कीमत Rs. 4,190 और 4,999 रखी गई है.

इंटेक्स के दो नए स्मार्टफोंस को एक्वा Q7 N और एक्वा प्राइड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इंटेक्स एक्वा Q7 N, एक्वा प्राइड की कीमत Rs. 4,190 और 4,999 रखी गई है. हालाँकि ये स्मार्टफ़ोन बाज़ार में कब सेल के लिए उपलब्ध होंगे इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. दोनों फोंस ग्रे, वाइट और शैम्पेन रंग में उपलब्ध होंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इंटेक्स एक्वा Q7 N स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (SC7731C) प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 2000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह फ़ोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 0.3 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. 

अगर बात करें इंटेक्स एक्वा प्राइड स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5-इंच की IPS FWVGA डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है. इसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड कोर कोर्टेक्स A7 प्रोसेसर, माली 400 GPU, 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2800mAh की बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo