HIGHLIGHTS
यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6580A) प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बिंगो 10 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,299 रखी गई है और इसे ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है.
Surveyइनफोकस बिंगो 10 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6580A) प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इसके साथ ही इनफोकस बिंगो 10 स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इनफोकस का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसके दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल एंड्रॉयश मार्शमैलो स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है. स्मार्टफोन कंपनी की इनलाइन UI 2.0 के साथ आता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इनफोकस बिंगो 10 स्मार्टफ़ोन में 3G, GPRS/EDGI, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 135.6×67.3×10.4mm है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: गोगो ऐप पर अब गुजराती और तेलुगू में भी पढ़ सकते हैं न्यूज़
इसे भी देखें: Pokemon Go: ये हैं जल्दी ही लॉन्च होने वाली शानदार मोबाइल गेम