48MP क्वाड कैमरा और बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero 8i

48MP क्वाड कैमरा और बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero 8i
HIGHLIGHTS

Infinix Zero 8i हुआ भारत में लॉन्च

9 दिसंबर को सेल में आएगा Infinix Zero 8i

Infinix Zero 8i की भारतीय कीमत है Rs 14,999

होंग-कोंग की स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने भारत में Zero 8i फोन को लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero 8i के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट पर 9 दिसंबर दोपहर 12 बजे से सेल किया जाएगा। फोन को ब्लैक डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर में पेश किया जाएगा।

Infinix Zero 8i स्पेक्स

Infinix Zero 8i में 6.85 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन जम कट डिज़ाइन, ग्रेडिएंट फिनिश और बैक पर मैट टेक्सचर दिया गया है।

infinix-zero-8i

स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G90T ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और मल्टी-डायमेंशनल लिकुइड कूलिंग तकनीक दी गई है जो डिवाइस के तापमान को 4°C ~ 6°C तक कम कर देती है।

Infinix Zero 8i में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में साइड-माउंटेड सिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है और साथ ही डिवाइस को फेसअनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

Infinix Zero 8i में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का टेर्टीयरी सेन्सर दिया गया है, इसके अलावा, एक अन्य AI सेन्सर मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।

फोन एंडरोइड 10 के साथ XOS 7 स्किन पर काम करता है। फोन में 4500mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लुटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo