10000 रुपए के अंदर लॉन्च हुआ 8GB RAM वाला स्टाइलिश फोन, कम कीमत में दमदार फीचर्स

HIGHLIGHTS

इनफिनिक्स ने पिछले महीने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Infinix Smart 8 को भारत में लॉन्च किया था।

अब इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएन्ट को पेश किया गया है।

यह स्मार्टफोन 8 फरवरी से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

10000 रुपए के अंदर लॉन्च हुआ 8GB RAM वाला स्टाइलिश फोन, कम कीमत में दमदार फीचर्स

इनफिनिक्स ने पिछले महीने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Infinix Smart 8 को भारत में लॉन्च किया था। अब कम्पनी ने देश में इसका एक नया मेमोरी वेरिएन्ट पेश किया है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएन्ट को लॉन्च किया गया है। यह किफायती एंड्रॉइड स्मार्टफोन 50MP मेन कैमरा और HD+ डिस्प्ले के साथ आता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Jio का दमदार ऑफर: किफायती रिचार्ज में दे रहा 18GB बोनस डेटा, 14 OTT, 2GB डेली डेटा और इतना सब

Infinix Smart 8: Price, Availability

Smart 8 का 8GB + 128GB स्टोरेज वर्जन 7,999 रुपए में आया है। इस हैंडसेट को टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी व्हाइट और रेनबो ब्लू कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 7,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन 8 फरवरी से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कम्पनी ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10% डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Smart 8: Specifications

इनफिनिक्स का यह हैंडसेट 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 720×1612 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। साथ ही यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ देखने का स्मूद अनुभव भी देती है।

परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ G26 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल रैम भी ऑफर करता है। साथ ही अब यह 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: नए अवतार में लॉन्च हुआ Nokia का 5050mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, देखते ही खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

ड्यूल सिम कार्ड्स को सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर आधारित XOS 13 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड LED रिंग फ्लैश के साथ 50MP मेन कैमरा और 8MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और लंबे इस्तेमाल के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo