HIGHLIGHTSInfinix Smart 4 स्मार्टफो न को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, Infinix Smart 4 कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च किया गया उसका लेटेस्ट स्मार्टफोन है
अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में Infinix Smart 4 Plus को लॉन्च किया था
इस मोबाइल फोन की टक्कर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Redmi 9A और Realme C11 से होने वाली है, हालाँकि इस लिस्ट में Samsung Galaxy M01 का भी नाम आता है
Qubo Smart Home Security WiFi Camera
With Intruder Alarm System,Infrared Night Vision,2-way Talk,Works with Alexa
Click here to know more
AdvertisementsInfinix Smart 4 स्मार्टफो न को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, Infinix Smart 4 कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च किया गया उसका लेटेस्ट स्मार्टफोन है। अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में Infinix Smart 4 Plus को लॉन्च किया था, और इसके लगभग तीन महीने के बाद इस नए मोबाइल फोन यानि Infinix Smart 4 को लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन को Android Go Edition के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह क्वाड-कोर प्रोसेसर से भी लैस है। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। भारत में यह मोबाइल फोन यानी Infinix Smart 4 कई पहले से ही मौजूद स्मार्टफोंस को टक्कर दे रहा है, इस मोबाइल फोन की टक्कर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Redmi 9A और Realme C11 से होने वाली है, हालाँकि इस लिस्ट में Samsung Galaxy M01 का भी नाम आता है।
Infinix Smart 4 मोबाइल पों को भारत में मात्र Rs 6,999 की कीमत में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य वैरिएंट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी शामिल नहीं है। इस स्मार्टफोन को मिडनाईट ब्लैक और ओसियन वेव के अलावा Quetzal Cyan रंग के साथ ही वायलेट कलर में भी लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को सेल के लिए भारत में Flipkart पर 12 PM 8 नवम्बर को लाया जाने वाला है।
अगर हम इस मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे एंड्राइड 10 Go Edition पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.82-इंच की HD+ Incell IPS डिस्प्ले मिल रही है, यह एक डॉट नौच डिस्प्ले है। इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 2GB की रैम भी मिल रही है। फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो एक 13MP का प्राइमरी और एक डेप्थ सेंसर अपने में लिए हुए है। सेल्फी आदि के लिए इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, फोन में आपको फ्रंट पर एक LED फ़्लैश भी मिल रही है।
Infinix Smart 4 में आपको 32GB की स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। फोन में आपको एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी 10W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार