5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix HOT 10T, ये हैं टॉप फीचर्स

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix HOT 10T, ये हैं टॉप फीचर्स
HIGHLIGHTS

Infinix HOT 10T से उठा पर्दा

Infinix HOT 10 सीरीज़ में आया तीसरा फोन

ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है Infinix HOT 10T

Infinix ने पिछले महीने ही अपनी हॉट 10 सीरीज़ के अंदर दो नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S और Infinix HOT 10S NFC एडिशन को लॉन्च किया था। इनमें से जल्द ही हॉट 10S को जल्द ही भारत में उतारा जाएगा। लेकिन इस फोन के भारत में आने से पहले ही इसे सीरीज़ में तीसरा फोन जोड़ दिया गया है जिसे Infinix HOT 10T नाम दिया गया है। इस फोन को बजट सेगमेंट में एंट्री ली है।  

Infinix Hot 10टी केन्या में लॉन्च हुआ है। इसके फीचर्स की बात करें तो मोबाइल फोन में 20:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो, 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी ड्यूड्रॉप नॉच डिसप्ले मिलेगी। इसे 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट दी गई है।

Infinix HOT 10T एंडरोइड 11 पर आधारित एक्सओएस 7.6 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ओक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट दिया गया है। केन्या के बाज़ार में यह फोन 4GB रैम के साथ आया है और स्टोरेज की बात करें तो यूजर्स को 64GB और 128GB स्टोरेज मिल रहे हैं।

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 48MP का रियर कैमरा, 2MP का सेकंडरी कैमरा और तीसरा AI लेंस होगा। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

Infinix HOT 10T एक ड्यूल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। डिवाइस में 3.5mm हैडफोन जैक, बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिलेगी जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Infinix HOT 10T को 7-degree Purple, 95-degree Black, Morandi Green और Heart of Ocean नाम के कलर वेरिएंट में उतारा गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo