गेमर्स के लिए खास फोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, मिलेंगे कई गेमिंग फीचर्स, जानें कीमत

गेमर्स के लिए खास फोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, मिलेंगे कई गेमिंग फीचर्स, जानें कीमत

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन GT 30 5G+ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर गेमिंग लवर्स और हाई-परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें दमदार MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 144Hz AMOLED डिस्प्ले, और बैक साइड पर Cyber Mecha Design 2.0 के साथ LED लाइटिंग मिलती है. इसके अलावा, GT Shoulder Triggers गेमिंग को और मजेदार बनाते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Infinix GT 30 5G+ की कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन 14 अगस्त से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसको Blade White, Cyber Green और Pulse Blue में उतारा गया है.

कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 20,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Infinix GT 30 5G+ के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix GT 30 5G+ में 6.78-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गई है. इसको TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है और यह Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है.

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट दिया गया है. यह फोन 8GB तक LPDDR5X रैम के साथ आता है जबकि 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. फोन Android 15 बेस्ड XOS 15 पर काम करता है. कंपनी ने बताया है कि यह 2 मेजर OS अपडेट्स और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट गारंटी के साथ आएगा.

इसमें कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें आपको Folax AI वॉयस असिस्टेंट, AI Note, AI Writing, AI Gallery, Circle to Search जैसे फीचर्स मिलेंगे.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP Sony IMX682 का है. साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है.

गेमर्स के लिए खास इसमें कई गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं. इसमें GT Shoulder Triggers, 90FPS BGMI सपोर्ट, Magic Voice Changer, Esports Mode, Zone Touch Master जैसे गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन 6-लेयर 3D Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम के साथ आता है.

फोन में 5,500mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ गई है. इसके साथ 10W रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह फोन IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें UltraLink टेक्नोलॉजी, NFC, Wi-Fi, Bluetooth 5.3 दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo