iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट eBay पर सेल के लिए उपलब्ध है, इसकी कीमत Rs. 15,990 रखी गई है.

भारतीय स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी iBerry ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Auxus 4X पेश किया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला 4GB रैम से लैस यूनीबॉडी प्रीमियम स्मार्टफ़ोन है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट eBay पर सेल के लिए उपलब्ध है, इसकी कीमत Rs. 15,990 रखी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 400 ppi है. यह 2GHz ओक्टा-कोर हेलिओ P10 MT6755 प्रोसेसर और माली-T860 GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है. इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें क्विक चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.

iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के ऑटो फोकस रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/A-GPS, USB टाइप C फीचर्स मौजूद हैं. इसका वजन 143 ग्राम है.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo