Huawei P40 VS Huawei P40 Pro VS Huawei P40 Pro+ क्या अंतर हैं इन तीनों मोबाइल फोंस में?

Huawei P40 VS Huawei P40 Pro VS Huawei P40 Pro+ क्या अंतर हैं इन तीनों मोबाइल फोंस में?
HIGHLIGHTS

Huawei ने अपनी P40 सीरीज़ का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सीरीज़ में Huawei P40 और Huawei P40 Pro, Huawei P40 Pro+ 5G को शामिल किया है

Huawei P40 का दाम EUR 799 है जबकि Huawei P40 Pro को EUR 999 में उतारा गया है

Huawei P40 Pro+ 5G के 8GB रैम और 512GB मॉडल को EUR 1,399 में पेश किया गया है

हुवावे ने गुरुवार, 26 मार्च को एक ऑनलाइन इवेंट में अपनी P40 सीरीज़ की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी इस सीरीज में तीन मोबाइल फोंस को लॉन्च किया है, इन फोंस में Huawei P40, Huawei P40 Pro और Huawei P40 Pro+ शामिल हैं। प्रत्येक फोन में कुछ समानताएं हैं जैसे ओक्टा-कोर किरिन 990 5जी चिपसेट और कुछ अंतर और भी हैं, जैसे इन तीनों ही स्मार्टफोंस में अलग अलग कैमरा सेटअप मौजूद हैं। हुवावे P40 प्रो और P40 प्रो + मॉडल में गैर-प्रो संस्करण की तुलना में एक-दूसरे के साथ अधिक मिलते जुलते स्पेक्स आदि मिल रहे हैं, तो आइए तीनों फोन को एक-दूसरे के सामने रखते हैं, और जानते हैं कि आखिर इन तीनों में क्या अलग है, और क्या एक जैसा है।

जैसा हमने पिछले साल हुवावे मेट 30 सीरीज़ के साथ देखा गया था, हुवावे पी40 सीरीज़ बिना किसी Google सॉफ़्टवेयर के साथ ही लॉन्च की गई है। इसका अर्थ है कोई Google सर्च, कोई Google Play Store और कोई Google मोबाइल सेवा इस सीरीज में मौजूद नहीं है। हुवावे P40 सीरीज के फोन फ्रांस, जर्मनी और इटली में बेचे जाने के साथ, हुवावे एक यूरोपीय सर्च इंजन को इस सीरीज में रख रहा है, जिसे Qwant कहा जाता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि Celia नामक एक नए सर्च असिस्टेंट का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे यूरोप में Qwant के साथ रखने की उम्मीद की जा रही है। Google Play Store को Huawei के अपने App Gallery द्वारा बदल दिया गया है।

Huawei P40 VS Huawei P40 Pro VS Huawei P40 Pro+: कीमत और उपलब्धता

Huawei ने अपनी P40 सीरीज़ का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सीरीज़ में Huawei P40 और Huawei P40 Pro, Huawei P40 Pro+ 5G  को शामिल किया है। Huawei P40 का दाम EUR 799 है जबकि Huawei P40 Pro को EUR 999 में उतारा गया है। Huawei P40 और Huawei P40 Pro को 7 अप्रैल से पेश किया जाएगा। Huawei P40 Pro+ 5G के 8GB रैम और 512GB मॉडल को EUR 1,399 में पेश किया गया है। यह नया फ़्लैगशिप फोन दो रंगों ब्लैक सिरेमिक और व्हाइट सिरेमिक कलर में उपलब्ध है और इस वेरिएंट की सेल जून से शुरू होगी।

Huawei P40 VS Huawei P40 Pro VS Huawei P40 Pro+: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

Huawei P40 5G Android 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर काम करता है। फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन ओक्टा कोर किरीन 990 5G SoC और Mali-G76 MC16 GPU द्वारा संचालित है।

Huawei P40 5G के बैक पर तीन कैमरा हैं। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर वाला सेन्सर है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर है और इसका अपर्चर f/2.2 है तथा तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और इसका अपर्चर f/2.4 है। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेलफ़ी कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.0 और इन्फ्रारेड सेन्सर है। कैमरा को पिल शेप्ड पंच होल डिज़ाइन में रखा गया है। Huawei P40 5G में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और कनैक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लुटूथ v5.1, GPS, USB Type-C, NFC दिया गया है। फोन में 3,800mAh battery दी गई है जो SuperCharge 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Huawei P40 Pro स्मार्टफोन डीप सी ब्लू, आइस व्हाइट, ब्लैक, ब्लश गोल्ड और सिल्वर फ्रोस्ट कलर में उपलब्ध है। Huawei P40 Pro में 6.58 इंच की क्वाड HD+ Quad-Curve Overflow Display डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2640 x 1200 पिक्सल है और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन लेटेस्ट किरीन 990 5G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे Mali-G76 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन EMUI 10.1 पर काम करता है जो कि Android 10 पर आधारित है, हालांकि, इसमें गूगल सर्विस शामिल नहीं है।

कैमरा की बात की जाए तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का अल्ट्रा विजन कैमरा (वाइड एंगल, f/1.9 अपर्चर और OIS के साथ)+ 40 MP Cine कैमरा (अल्ट्रा वाइड एंगल, f/1.8 अपर्चर)+ 12 MP SuperSensing टेलीफोटो कैमरा (f/3.4 अपर्चर और OIS के साथ)+ 3D डेप्थ सेन्सिंग कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है और एक डेप्थ सेन्सर भी इसमें शामिल है।

Huawei P40 Pro में 4200mAh की बैटरी मिल रही है जो 40W Huawei SuperCharge और 40W वायरलेस SuperCharge सपोर्ट करती है। कनैक्टिविटी की बात करें तो यह Wi-Fi (802.11a/b/g/n/ac/ax, 2 x 2 MIMO, HE160, 1024 QAM, 8 Spatial-stream Sounding MU-MIMO), ब्लुटूथ 5.1 ((Support BLE, SBC, AAC, LDAC), USB टाइप-C, GPS, GLONASS, BeiDou, NavIC, NFC और ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।

Huawei P40 Pro+ 5G लगभग Huawei P40 Pro 5G जैसा ही है हालांकि फोन में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। फोन में 512GB स्टोरेज दिया गया है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस पांच रियर कैमरा के साथ आया है जिसमें एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.9 अपर्चर और OIS), दूसरा 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेन्सर (f/1.8 अपर्चर), तीसरा 8 मेगापिक्सल का SuperZoom पेरीस्कोप लेंस (10x ऑप्टिकल ज़ूम और f/4.4 अपर्चर के साथ) चौथा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) और पांचवा 3D डेप्थ सेन्सिंग कैमरा है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है और यह SuperCharge 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है तथा वायरलेस SuperCharge 40W चार्जिंग स्प्पोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo