हुवावे नोवा लाइट स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम से लैस

हुवावे नोवा लाइट स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए P8 लाइट (2017) का रिब्रांडेड वर्जन है.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने जापान में नोवा लाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए P8 लाइट का रिब्रांडेड वर्जन है. नोवा लाइट सभी मामलों में P8 लाइट जैसा ही है. यह फोन व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड  कलर में उपलब्ध होगा. 

नोवा लाइट  के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 3GB की रैम मौजूद है, जिसके साथ इंटरनल स्टोरेज 16GB दी गई है, जिसे 128GB तक  बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में Kirin 655 चिपसेट मौजूद  है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी अधिकतम फ्रीक्वेंसी 2.1 GHz है. इस फोन में 5.2 इंच HD IPS डिस्प्ले है. डिस्पले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है. 

इस फोन में बैटरी 3000mAH है. कैमरे की अगर बात की जाए तो इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 8 मेगापिक्सल है. यह फोन एंड्रॉयड v7.0 नूगा के अंतर्गत काम करता है. इस डिवाइस में डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी है.  इसके अलावा इस फोन में NFC, Wifi, Bluetooth, DLNA फीचर मौजूद हैं.

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo