6GB रैम के साथ Huawei Nova 5i दिखा गीकबेंच पर

6GB रैम के साथ Huawei Nova 5i दिखा गीकबेंच पर
HIGHLIGHTS

लॉन्च की तारीख नहीं आई सामने

दो वैरिएंट में लॉन्च होगा डिवाइस

स्नैपड्रैगन 710 SoC से होगा लैस

करीब एक हफ्ते पहले Huawei Nova 5i स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया था और अब दो देशों में स्मार्टफोन को रेगुलेटरी सर्टिफिकेशंस भी मिल गया है। अब डिवाइस का नया वैरिएंट गीकबेंच पर देखा गया है जो 6GB रैम से लैस है और पहले देखे गए वैरिएंट को 4GB रैम के साथ देखा गया था। Huawei Nova 5i को एंड्राइड पाई पर काम करते देखा गया था और रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC से लैस होगा।

Huawei Nova 5i के 6GB रैम वैरिएंट को HUAWEI GLK-LX2 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। फोन के दोनों वैरिएंट्स को सिंगल कोर टेस्ट में क्रमश: 1516 और 1530 स्कोर प्राप्त हुआ है और मल्टी-कोर टेस्ट में डिवाइस को 5193 और 5233 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच की रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस को ओक्टा-कोर SoC के साथ देखा गया है जो 1.71GHz पर क्लोक्ड है और डिवाइस को 6GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है।

याद दिला दें, Huawei Nova 5i के HUAWEI GLK-LX3 मॉडल नंबर वैरिएंट को ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ देखा गया था जो 1.71GHz पर क्लोक्ड था और डिवाइस को 4GB राम रैम के साथ पेयर किया गया था। नई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि HUAWEI GLK-LX2 डिवाइस का हाई-एंड वैरिएंट होगा जबकि HUAWEI GLK-LX3 बेस वैरिएंट होगा जो 4GB रैम के साथ आएगा।

रुमर्स के मुताबिक, Nova 5i को चीन के बाहर Huawei P20 Lite नाम से लॉन्च किया जा सकता है और डिवाइस में क्वैड रियर कैमरा और 5.84 इंच की फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलने की संभावना है।

NCC डाटाबेस के आधार पर, Nova 5i में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है और डिवाइस में चार्जिंग और फाइल ट्रान्सफर करने के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। अभी Nova 5i के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo