Huawei Mate X फोल्डेबल फ़ोन सेल के लिए अगले महीने हो सकता है उपलब्ध

Huawei Mate X फोल्डेबल फ़ोन सेल के लिए अगले महीने हो सकता है उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Huawei Mate X है कंपनी का फोल्डेबल फोन

अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है फोन

ऐसा लगता है कि फोल्डेबल फोंस का दौर आ गया है। Samsung Galaxy Fold को कंपनी ने री-लॉन्च किया है और वहीं अब ऐसा लगता है कि Huawei भी अपने Mate X foldable phone को अक्टूबर 2019 में लॉन्च करने जा रहा है। IFA 2019 के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि Huawei Mate X के दो वर्ज़न को लॉन्च करेगा। 

इनमें से एक वर्ज़न Kirin 980 SoC से लैस होगा तो दूसरा Kirin 990 SoC के साथ आ सकता है। Kirin 980 से लैस Mate X को सबसे पहले MWC 2019 के दौरान रिवील किया गया था। वहीँ इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि आने वाले दोनों ही वर्ज़न में क्या अंतर होगा। Mate X के स्पेक्स की बात करें तो इसकी खासियत इसका RYYB है, ठीक Huawei P30 Pro की तरह ही जिससे यूज़र्स को लो लाइट में भी बेहतर परफॉरमेंस मिलेगी।

इसमें आपको दो 6.6-inch और 6.38-inch के फूल व्यू डिस्प्ले पैनल मिलेंगे जो 8-inch OLED FullView Display 2200×2480 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ अनफोल्ड करने पर देंगे। साथ ही एक 6.6-inch इंच डिस्प्ले 1148×2480 पिक्सेल रेसोल्यूशन और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 के साथ फोल्ड करने पर मिलेगा।

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 4,500mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। उम्मीद है कि Mate X, 6GB, 8GB, या 12GB RAM ऑप्शंस, साथ ही 128GB, 256GB, या 512GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आ सकता है जिसे 256GB तक Huawei Nano Memory card के नज़रिये बढ़ाया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo