Huawei ने अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन के लॉन्च की डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी का Huawei Mate 30 19 सितम्बर को लॉन्च होने जा रहा है। फ़ोन के लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने एक छोटे वीडियो टीज़र के ज़रिये दी है। इस टीज़र पोस्ट को ट्विटर पर जारी किया गया है। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग Mate 30 series को Munich, Germany में 19 सितम्बर को रिवील किया जायेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने लॉन्च के लिए “Rethink Possibilities” टैगलाइन का इस्तेमाल किया है।
Did you get it right? The countdown to #HuaweiMate30 starts now!
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) September 1, 2019
We're going full circle in Munich on 19.09.2019.
Join us live: https://t.co/9ugi5gG9ci#RethinkPossibilities pic.twitter.com/etRYjrBVEC
रिपोर्ट्स के मुताबिक Huawei के इस अपकमिंग फ़ोन को लेकर कंपनी अपना खुद का Play Store बनाने का प्लान भी कर रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने मैपिंग सर्विस API पर थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के लिए काम कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने ऑपरेटिंग HarmonyOS को लॉन्च किया था। वहीँ अगर इस अपकमिंग फ़ोन सीरीज़ की बात करें तो ऐसा हो सकता है कि Mate 30 series के फ़ोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही रन करें।
Huawei के लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन्स में वैसे तो प्रभावशाली हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में उम्मीद यही है कि अपकमिंग Mate 30 Pro में भी ऐसा ही हो। रिपोर्ट्स एक मुताबिक फ़ोन में Kirin 990 processor का इस्तेमाल किया जा सकता है है। आपको बता दें कि कंपनी Kirin 990 processor को अपकमिंग IFA trade show के दौरान लॉन्च करे जो Berlin में आयोजित किया जाने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Mate 30 Pro में circular quad-camera मॉड्यूल के साथ वाटरफॉल डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Expected Price: | ₹77000 |
Release Date: | 04 Mar 2022 |
Variant: | 128GB , 256GB |
Market Status: | Upcoming |