Huawei Mate 20 Pro को मिलना शुरू हुआ Android 10

Huawei Mate 20 Pro को मिलना शुरू हुआ Android 10

हाल ही में हुवावे के Huawei Mate 30 Pro को गूगल का लेटेस्ट Android software update यानी Android 10 मिलना शुरू हो चुका है। वहीँ रिपोर्ट्स के मुताबिक ही कुछ यूज़र्स तक OTA अपडेट के ज़रिये यह अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Netherlands के कुछ यूज़र्स का कहना है कि उनके Mate 20 Pro डिवाइस को EMUI 10 मिल रहा है जो कि Android 10 पर आधारित है।

यह अपडेट September 2019 security patch के साथ आता है। वहीँ EMUI 10 डिज़ाइन के साथ कई नए फीचर्स के साथ Android 10 में मिलता है। इस अपडेट का साइज़ 4.42GB है और इसका बिल्ड नंबर 10.0.0.136 है। वहीँ अभी तक यह अपडेट सभी यूज़र्स तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में बाकी यूज़र्स को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें हुवावे का ही 7 nm प्रोसेस का Kirin 980 SoC दिया गया है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस किसी भी तरह का microSD कार्ड एक्सेप्ट नहीं करता है। इसकी जगह यह हुवावे का ही NM कार्ड एक्सेप्ट करता है जो 256 GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

कैमरा सेट-आप की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro में 40 MP (वाइड एंगल लेंस, f/1.8 अपर्चर)+20 MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, f/2.2  अपर्चर)+ 8 MP ( f/2.4 अपर्चर के साथ टेलीफ़ोटो लेंस) दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo