HTC U12+ की कीमत का हुआ खुलासा

HTC U12+ की कीमत का हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

HTC 23 मई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, संभावना है कि इस फोन को HTC U12+ कहा जाएगा।

मई ऐसा महिना है जिसमें कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं या लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में LG ने अपने Lg G7 ThinQ डिवाइस को लॉन्च किया था। इसके अलावा OnePlus और Honor भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को इसी महीने लॉन्च करने वाले हैं। जहां 15 और 16 मई को हॉनर और OnePlus अपने दो नए फ्लैगशिप डिवाइस क्रमश: लॉन्च करेंगे। वहीं आपको बता दते हैं कि इस लिस्ट में HTC भी शामिल होने जा रहा है। HTC 23 मई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। संभावना है कि इस फोन को HTC U12+ कहा जाएगा। यह एक फ्लैगशिप डिवाइस होगा और अगर आप इस डिवाइस की कीमत के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

कीमत

लॉन्च से पहले ही HTC U12+ की कीमत के बारे में लीक सामने आ चुका है। हालाँकि, यह अभी डिवाइस की ताईवानी कीमत के बारे में पता चला है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अन्य बाज़ारों में यह फोन किस कीमत में आएगा। HTC U12+ दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया जाएगा, इसके एक वेरिएंट में 64GB और दूसरे वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मौजूद होगा। 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NTD21,900 (~$736) और NTD22,900 ($769) के बीच रहेगी और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NTD23,900 ($803) से NTD24,900 ($837) तक रहेगी।

इन स्पेसिफिकेशंस से हो सकता है लैस

HTC U12 में 6 इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 645 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस होगा। डिवाइस में डुअल फ्रंट और रियर कमेरा मौजूद होगा और यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर काम करेगा तथा IP68 सर्टिफाइड होगा। पिछले लीक्स के अनुसार HTC U12+ में फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आपको एक अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसके अलावा HTC ऐसा भी कह रहा है कि इस डिवाइस के निर्माण में कुछ अलग मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाने वाला है। फोन में एक 3,420mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo