HTC U अल्ट्रा, U प्ले भारत में लॉन्च, जानिए इनके सभी फीचर्स

HIGHLIGHTS

HTC U अल्ट्रा की कीमत Rs. 59,990 और HTC U प्ले की कीमत Rs. 39,990 है.

HTC U अल्ट्रा, U प्ले भारत में लॉन्च, जानिए इनके सभी फीचर्स

HTC इंडिया ने भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस U अल्ट्रा को लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 59,990 है. यह स्मार्टफ़ोन 6 मार्च से ब्लू, ब्लैक, पिंक और वाइट रंग में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कम्पनी ने HTC U प्ले स्मार्टफ़ोन को भी लॉन्च किया है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है और इसकी कीमत Rs. 39,990 है. यह मार्च के मध्य से सेल के लिए ब्लू, ब्लैक, पिंक और वाइट रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

HTC U अल्ट्रा और U प्ले का सबसे खास फीचर है, सेंस कम्पैनियन फीचर, यह फीचर यूजर की आदतों को नोटिस करता है और फिर यूजर की मदद करता है. HTC U अल्ट्रा डिस्प्ले पर यूजर के लिए जरूरी बातें नोटिफाई करता है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर HTC U अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की सुपर LCD QHD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसमें के 2-इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1040×160 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है- 64GB और 128GB. इसके साथ ही बता दें कि, यह 2.15GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 12-अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें क्विक चार्ज 3.0 फीचर मौजूद है. 

वहीँ अगर बात की जाये HTC U प्ले स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, वहीँ इसके 4GB रैम वेरियंट के साथ 64GB की स्टोरेज मौजूद है. यह ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo