HTC One X10 स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी के साथ हुआ पेश

HTC One X10 स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी के साथ हुआ पेश
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

HTC One X10 के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं. अब इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है. अभी इस डिवाइस को रसिया के मार्केट में ही लॉन्च किया गया है. रूस में इस फोन की कीमत $335 यानि लगभग Rs 22,000 है.  अमेजन पर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट

कंपनी की ओर से इस फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस भारतीय बाजार समेत अन्य मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.  

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 2.2 GHz MediaTek 6755 Helio P10 चिपसेट मौजूद है. 

इस डिवाइस में रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी औपको 26 घंटे का टॉकटाइम और 31 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi 802.11 a/b/g /n (2.4 and 5GHz), DLNA, GPS, GLONASS और डुअल नैनो सिम कनेक्टिविटी मौजूद है.   

इमेज सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0