HTC 10 evo भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 48,990

HTC 10 evo भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 48,990
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में एक QHD डिस्प्ले और एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.

HTC 10 evo स्मार्टफ़ोन अब भारतीय बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 48,990 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन दुनिया के पहले USB टाइप-C ड्यूल एडाप्टिव इयरफोंस से लैस है. भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन की घोषणा पिछले साल नवम्बर में की गई थी. यह फ़ोन कास्ट आयरन और पर्ल गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.

HTC 10 EVO की बात करें तो यह एक IP57 डस्ट और वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन है. साथ ही इसमें आपको मेटल यूनीबॉडी मिल रही है. इस फ़ोन में आपको 5.5-इंच की QHD 1440x2560p की सुपर LCD 3 डिस्प्ले दी गई है. जो गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

यह 2GHz का ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 430 GPU भी दिया गया है. EVO में आपको 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ाई जा सकती है. फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है.

इसके साथ ही HTC 10 EVO स्मार्टफ़ोन में 3200mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 2.0 फीचर मौजूद है और कंपनी के अनुसार ये बैटरी 23 घंटे का टॉक टाइम और 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. कैमरा की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. और 8MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

HTC 10 evo अमेज़न पर 46,990 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo