BSNL और MTNL के मोबाइल नंबरों पर कैसे एक्टिवेट करें DND सेवा

HIGHLIGHTS

आप BSNL और MTNL के नंबरों पर DND सेवा को SMS और कॉल आदि के माध्यम से Activate कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है

जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं

BSNL और MTNL के मोबाइल नंबरों पर कैसे एक्टिवेट करें DND सेवा

BSNL और MTNL दोनों ही टेलीकॉम कंपनी सरकारी क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं, ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह दोनों ही टेलीकॉम कंपनी सरकारी हैं। जहां BSNL अपने आप को पूरे भारत में ले जा चुका है, हालाँकि MTNL अभी तक दिल्ली और मुंबई तक ही सीमित है। जैसे कि देश भर में होता है कि आपको कोई भी सिम लेने के लिए कई चीजों को दिखाना होता है, वैसा ही BSNL और MTNL के साथ भी है। इसका मतलब है कि आपको भारत में इन दोनों ही सिम कनेक्शन लेने के लिए एक जैसी ही प्रक्रिया से गुजरना होता है। 
हालाँकि कई बार ऐसा होता है कि आपके नम्बर पर कई ऐसे कॉल्स आते हैं, जिनके कारण आप काफी परेशान हो जाते हैं। आपको ऐसे ही कई मैसेज भी आ सकते हैं, जो किसी कंपनी का प्रमोशन कर रहे हों, या अपनी सेवाएं आपको देना चाहते हों। हालाँकि आपको यहाँ एक बात यह याद रखनी होगी कि आप BSNL और MTNL के नंबरों पर भी DND यानी Do Not Disturb सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं। हालाँकि इसके बाद भी आपके पास सभी कॉल्स और SMS आनन् पूरी तरह से बंद हो जाने वाले हैं, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आइये अब जानते है कि आखिर (how to activate dnd in bsnl) आप कैसे अपने BSNL और MTNL नंबर पर DND को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL और MTNL नंबरों पर कैसे एक्टिवेट करें DND 

आपको आसान तौर पर BSNL और MTNL के नंबरों पर DND एक्टिवेट करने के लिए TRAI द्वारा बताये गए नियमों और कानून को ध्यान में रखकर ही प्रक्रिया को पूरा करना है। यह तरिका काफी आसान है और सभी मोबाइल फोंस पर यह कारगर है। इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आखिर यह एक स्मार्टफोन है या फिर एक फीचर फोन। आप अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर सकते हैं, या एक कॉल कर सकते हैं, जिसके बाद आपने BSNL और MTNL नंबर पर DND एक्टिवेट कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइये जानते हैं कि आखिर कौन से हैं यह स्टेप्स।

SMS के द्वारा BSNL और MTNL नंबरों पर DND

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जिस पर आप चाहते हैं कि DND पूरी तरह से लागू हो जाए तो आपको उस फोन के SMS बॉक्स में जाकर START 0 लिखकर इसे 1909 पर भेजना होगा। ऐसा करने से आपके BSNL या MTNL नम्बर पर पूरी तरह से DND एक्टिवेट हो जाने वाला है। इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं करना है, इतना मात्र करने से आप अपने नंबर पर DND लागू कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप कॉल के जरिये ऐसा करना चाहते हैं तो, आप ऐसा भी कर सकते हैं।

कॉल के द्वारा BSNL और MTNL नंबरों पर DND

अगर आप अपने MTNL या BSNL नंबर पर चाहते हैं कि DND लागू हो जाए तो आपको बता देते हैं कि आपको मात्र 1909 पर कॉल करना है, इसके बाद आपको IVR को फॉलो करते हुए सभी प्रोम्प्ट्स को सही प्रकार से सुनने के बाद अपने MTNL या BSNL नंबर पर DND सेवा को एक्टिवेट कर देना है। जैसे ही आप ऐसा करते हैं तो आपको बता देते हैं कि उसी समय से या कुछ समय के बाद आपके नंबर पर अनचाहे कॉल्स और SMS का आना बंद हो जाता है, हालाँकि आपको हम यह भी बता चुके हैं कि यह एक पूरा समाधान नहीं है, इसके बाद भी आपके नंबर पर कॉल्स और SMS आना जारी रह सकता है। 

BSNL और MTNL पर कैसे ऑनलाइन एक्टिवेट करें DND

हालाँकि अगर आप न तो कॉल के माध्यम से और न ही SMS के माध्यम से अपने फोन पर इस सेवा को लागू करना चाहते हैं, और चाहते हैं कि आपके फोन पर आप ऑनलाइन ही जाकर इस सेवा को एक्टिवेट करें तो आपको इसके लिए कंपनी यानी MTNL या BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ जाकर आप अपने नंबरों पर DND सेवा को लागू कर सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo