40MP कैमरा के साथ Honor V30 और V30 Pro हुए लॉन्च

40MP कैमरा के साथ Honor V30 और V30 Pro हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

5 दिसम्बर से चीन में किए जाएंगे प्री-बुक

किरिन 990 SoC द्वारा संचालित

कुल पांच कैमरा से हैं लैस

Honor ने बीजिंग, चीन में Honor V30 और V30 Pro को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है और स्मार्टफोन को 5 दिसम्बर को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए लाया जाएगा। अभी यह बात साफ़ नहीं हुई है कि डिवाइस को ग्लोबली कब launch किया जाएगा। Honor V30 और V30 Pro को 5G कनेक्टिविटी के साथ उतारा गया है और यह पहले Honor 5G फोंस लॉन्च हुए हैं। दोनों स्मार्टफोंस पांच कैमरा से लैस हैं जिसमें फोन के फ्रंट पर 2 और बैक पैनल पर 3 कैमरा मिलते हैं। स्मार्टफोन Kirin 990 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है।

Honor V30 और V30 Pro में 6.57 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है। स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S10e की तरह साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो दोनों फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। कैमरा को छोटे बंप के साथ ऐड किया गया है। Honor V30 और V30 Pro में 40MP Sony IMX600 सेंसर दिया गया है जो डुअल OIS और लेज़र AF के साथ आया है। दूसरा सेंसर 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम क साथ आया है जिसका अपर्चर f/2.4 है और यह OIS के साथ आया है। यह मोड्यूल दोनों फोंस में अंतर बताता है। Honor V30 में 12MP का सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.2 है तथा V30 में 8MP का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट पर डुअल कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर ओवल शेप्ड पंच होल दिया गया है। स्मार्टफोन में 32MP का मुख्य सेल्फी कैमरा दिया गया है जो सुपर नाईट मोड के साथ आया है, इसके अलावा दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन किरिन 990 SoC द्वारा संचालित है लेकिन दोनों फोंस में थोड़ा अंतर रखा गया है। Honor V30 7nm Kirin 990 द्वारा संचालित होगा। इस चिपसेट को Balong 5000 मॉडेम के साथ लाया गया है। V30 Pro को 7nm+ Kirin 990 इंटीग्रेटेड मॉडेम के साथ पेश किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोंस 5G सपोर्ट के साथ आए हैं। डिवाइस एंड्राइड 10 के साथ ऑनर के Magic UI 3.0.1 पर काम करता है। गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए GPU Turbo और Kirin Gaming+ 2.0 को शामिल किया गया है।

Honor V30 और V30 Pro 40W Honor SuperCharge सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा, 27W सुपर वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है। जब बात आती है बैटरी कैपेसिटी की तो Honor V30 में 4,200mAh और V30 Pro में 4,100mAh की बैटरी दी गई है।

प्राइस और उपलब्धता की बात करें तो Honor V30 के 6/128 GB वैरिएंट को CNY 3,299 (Rs 33,500 लगभग) में लॉन्च किया गया है और 8/128 GB वैरिएंट का प्राइस CNY 3,699 (Rs 37,700 लगभग) रखा गया है।

बात करें Honor V30 Pro के प्राइस की तो 8/128 GB वैरिएंट का प्राइस CNY 3,899 (Rs 40,000 लगभग) है जबकि 8/256GB वैरिएंट को CNY 4,199 (Rs 43,000 लगभग) में खरीदा जा सकता है।

अभी स्मार्टफोंस के ग्लोबल लॉन्च का पता नहीं चला है लेकिन चीन में डिवाइस की प्री-बुकिंग 5 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी और स्मार्टफोन को ऑरेंज, पर्ल वहती और ब्लैक कलर के रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo