Honor Play 9A स्मार्टफोन 5000mAh क्षमता की बैटरी और एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च

Honor Play 9A स्मार्टफोन 5000mAh क्षमता की बैटरी और एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Honor Play 9A स्मार्टफोन को Honor की ओर से लॉन्च कर दिया गया है

इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ 5000mAh क्षमता की बैटरी और 6.3-इंच की डिस्प्ले के अलावा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है

हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने चीन में Honor Play 9A स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एंड्रॉइड 10 के साथ नवीनतम ऑनर फोन एक बढ़िया कम कीमत वाला बेहतर स्पेक्स से लैस स्मार्टफोन कहा जा सकता है। नया बजट डिवाइस वर्तमान में Vmall.com के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी 64GB वैरिएंट को RMB 900 (लगभग 9,570 रुपये) के प्राइस टैग के साथ सेल करेगी, हालाँकि इसके 128GB मॉडल को कंपनी की ओर से RMB 1,200 (लगभग 12,760 रुपये) में सेल के लिए लाने वाली है।

इस मोबाइल फोन को जो भी लोग खरीदने वाले हैं, उन्हें या डिवाइस तीन रंगों में मिल सकता है, जिसमें नाइट ब्लैक, ब्लू एमरल्ड और जैस्पर ग्रीन शामिल हैं। हॉनर प्ले 9A की मुख्य विशेषताएं 5,000mAh की बैटरी, 6.3 इंच का डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और बहुत कुछ हैं। एक स्टैण्डर्ड  माइक्रोएसडी कार्ड विकल्प भी मौजूद है और स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको  बता देते हैं कि आप इसकी स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं की Honor Play 9A में आपको एक 6.3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसका 720p पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन अपने आप में इस कीमत में बढ़िया कहा जा सकता है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है और इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नौच  डिस्प्ले डिज़ाइन है। फ्रंट नॉच में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन के रियर पैनल पर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है,  जो एक एलईडी फ्लैश के साथ यहाँ मौजूद है।

रियर कैमरा सेटअप में f / 1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। इसमें 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर भी आपको मिल रहा है, जो पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में मदद करेगा। यदि उपयोगकर्ताओं को अल्ट्रा-वाइड कैमरा की आवश्यकता होती है, तो आप Honor Play 3 स्मार्टफोन को देख सकते हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट रीडर भी आपको फोन में मिल रहा है। Honor प्ले 9A मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट द्वारा चलता है।

Honor के इस स्मार्टफोन में 4GB रैम विकल्प आपको मिल रहा है। यह मैजिक यूआई 3.0.1 के साथ एंड्रॉइड 10 पर चलता है। एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी भी है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एक एफएम रेडियो और एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक भी मिल रहा है। इस बजट हैंडसेट में भी हुवावे की हिस्टेन 6.0 ऑडियो तकनीक के लिए सपोर्ट मिल रही है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी और VoLTE सपोर्ट, 2.4GHz वाई-फाई b / g / n और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। यह मोबाइल फोन इंटरनेशनल बाजार में कब तक आने वाला है इसे लेकर किसी भी प्रकार का कोई शब्द अभी तक सामने नहीं आया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo