हॉनर 8 स्मार्ट, होली 3 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 19,999 और Rs. 9,999 है.

हॉनर 8 स्मार्ट, होली 3 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च
हुवावे ने आज भारत में हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने के साथ ही अपने दो और नए स्मार्टफोंस को भी पेश किया. कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हॉनर 8 स्मार्ट और होली 3 स्मार्टफ़ोन को भी पेश किया है. इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 19,999 और Rs. 9,999 है. होली 3 स्मार्टफ़ोन भारत में निर्मित कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है.
 
 
हॉनर 8 स्मार्ट में फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन किरिन 650 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. 
 
होली 3 के बारे में अगर बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. यह किरिन 650 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 3100mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo