मिड-रेंज सेगमेंट में Nokia 5.4 हुआ लॉन्च, क्वाड कैमरा और 4,000mAh बैटरी से है लैस

मिड-रेंज सेगमेंट में Nokia 5.4 हुआ लॉन्च, क्वाड कैमरा और 4,000mAh बैटरी से है लैस
HIGHLIGHTS

Rs 17,000 में लॉन्च हुआ Nokia 5.4

Nokia 5.4 की स्पेसिफिकेशन आईं सामने

क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Nokia 5.4

HMD Global ने यूरोप में मिड-रेंज Nokia 5.4 फोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को कई लीक्स और रूमर्स में देखा जा चुका है लेकिन इसका लॉन्च एक सरप्राइज़ के तौर पर सामने आया है क्योंकि उम्मीद थी कि फोन को कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा। Nokia 5.3 को अगस्त 2020 में पेश किया गया था।   

Nokia 5.4 यूरोपीय बाज़ार में 189 Euros (लगभग Rs 17,000) की कीमत में आया है और कंपनी फोन को अन्य बाज़ारो में भी लॉन्च करेगी जिनमें एशिया, नॉर्थ और साउथ अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट आदि शामिल हैं। यह तो पुष्टि हो चुकी है कि Nokia 5.4 को भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कब इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Nokia 5.4 पिछले नोकिया 2.4 और 3.4 को जॉइन करेगा जो कि कंपनी की ओर से किफ़ायती फोंस हैं। फोंस को दो रंगों पोलर नाइट और डस्क रंगों में उतारा गया है। इसके आलवा डिवाइस के तीन स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB मिल रहे हैं। डिवाइस में पंच-होल डिज़ाइन, रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।

Nokia 5.4 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 5.4 में 6.39 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो पंच-होल डिज़ाइन और थिन बेज़ेल के साथ आया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिल रहा है और यह 4GB+64GB, 6GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में आया है।

फोन के रियर पैनल पर चार कैमरा रखे गए हैं जिसमें 48MP प्राइमरी सेन्सर के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। नोकिया ने सिनेमा मोड को भी पेश किया है जो 21:9 सिनेमाटिक फॉर्मेट में 24fps पर विडियो शूट करने की अनुमति देता है और यह 60fps तक जाएगा। इसके अलावा, विडियो के लिए OZO स्पेशल ऑडियो और विंड नोइज़ कैन्सलेशन ऑफर करता है।

Nokia 5.4 को एंडरोइड 10 पर लॉन्च किया गया है। यह एंडरोइड 11 रैडी डिवाइस है और इसे दो एंडरोइड OS अपडेट मिलेंगे। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है और Nokia 5.4 को फेस अनलॉक मिल दिया गया है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे USB टाइप-C के ज़रिए 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo