Google Pixel 4 XL का नया रेंडर आया सामने

Google Pixel 4 XL का नया रेंडर आया सामने

हाल ही में गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 4 के कुछ रेंडर सामने आये थे जिससे फ़ोन के डिज़ाइन का पता चला था। वहीँ अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के Pixel 4 XL के बारे में कुछ जानकारी मिली है। Google Pixel 4 XL की कुछ रेंडर सामने आये हैं। आपको बता दें कि गूगल के Pixel 4, की तरह ही Google Pixel 4 XL को भी कंपनी तीन कलर वैरिएंट्स में पेश कर सकती है।

इन कलर वैरिएंट्स में Just Black, Clearly White और Oh So Orange शामिल हो सकते हैं। हाल ही में मिले रेंडर में फ़ोन के Clearly White variant को देखा जा सकता है जिसमें ब्लैक कलर का फ्रंट डिज़ाइन दिया गया है। यानी आपको ब्लैक पेंट में वाइट शेड का कॉम्बो भी मिलेगा।

आपको बता दें कि इस लीक की जानकारी सबसे पहले टिपस्टर Evan Blass के ज़रिये मिली है जिनका दावा है कि Google Pixel 4 और Google 4 XL में लगभग एक जैसे ही डिज़ाइन होंगे। इसके साथ ही सामने आयी प्रेस इमेज के मुताबिक गूगल के Pixel 4 XL में एक ऑरेंज कलर की पावर के भी दी गयी है।

Pixel 4 XL में कंपनी ने बैक पर शायद फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया है। इसका मतलब यह है कि यूज़र्स को यह फ़ोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिल सकता है। इसके साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि इन अपकमिंग 2019 गूगल पिक्सेल फ़ोन्स में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के नाम पर फ़ोन में केवल face unlock फीचर ही कंपनी दे।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo