Google Pixel 4a हुआ लॉन्च, दाम स्पेक्स पर एक नज़र

Google Pixel 4a हुआ लॉन्च, दाम स्पेक्स पर एक नज़र
HIGHLIGHTS

$349 में लॉन्च हुआ Google Pixel 4a

जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है Google Pixel 4a

भारत में Flipkart पर मिलेगा Google Pixel 4a

Google Pixel 4a को US में लॉन्च कर दिया गया है। Google Pixel 4a (4G) की कीमत $349 रखी गई है जबकि भारत में यह Rs 26,100 है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। Pixel 4a का 5G वर्जन बाद में $499 (लगभग Rs 37,500) में उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी भारतीय लॉन्च की तारीख और कीमत का खुलासा नहीं किया है। गूगल अपने नए आगामी Pixel 4a स्मार्टफोन को आने वाले हफ्तों में लॉन्च कर सकता है और इसे फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

Flipkart पर Google Pixel 4a के लिए नोटिफाई मी पेज लाइव हो गया है और इससे पता चलता है कि डिवाइस जल्द आ रहा है। Google ने पुष्टि की है कि भारत में Pixel 4a की कीमत अक्तूबर 2020 में जाहिर की जा सकती है और फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ओग। याद दिला दें, Google Pixel 3a को भारत में Rs 39,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। 20 अगस्त से गूगल के इस नए फोन को US, Canada, the United Kingdom, Ireland, France, Germany, Japan, Taiwan, और Australia में शिप किया जाएगा।

Google Pixel 4a स्पेक्स

Google Pixel 4a में 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Google ने भी पंच होल डिस्प्ले का चुनाव कर लिया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है।

कैमरा के मामले में स्मार्टफोन 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ आया है जो f/1.7 ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ आया है। फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूजर्स 30, 60, या 120fps पर 1080p, 30, 60, या 240fps पर 720p विडियो और 30fps पर 4K विडियो शूट कर सकते हैं।

कैमरा फीचर्स में लाइव HDR+, ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल, निघट साइट और पोर्ट्रेटमोड शामिल है। स्मार्टफोन में ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले और लॉक स्क्रीन के लिए नाउ प्लेयिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसे Titan M सिक्योरिटी मॉड्यूल भी दिया गया है। फोन में 3.5mm हैडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है लेकिन इसे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo