Google Pixel 10 Leaks: लॉन्च से पहले ऐड शूट में सामने आया डिजाइन, टैगलाइन, AI फीचर्स और अन्य डिटेल्स

HIGHLIGHTS

गूगल का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 अचानक काफी सुर्खियों में आ गया है।

एक बड़े लीक से इसके डिजाइन, फीचर्स और यहां तक कि टैगलाइन को लेकर भी संकेत मिले हैं।

यह संकेत मिला है कि गूगल जल्द ही इसका आधिकारिक खुलासा करने की तैयारी में है।

Google Pixel 10 Leaks: लॉन्च से पहले ऐड शूट में सामने आया डिजाइन, टैगलाइन, AI फीचर्स और अन्य डिटेल्स

गूगल का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 अचानक काफी सुर्खियों में आ गया है क्योंकि एक बड़े लीक से इसके डिजाइन, फीचर्स और यहां तक कि टैगलाइन को लेकर भी संकेत मिले हैं। X पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए Vancouver में चल रहे Pixel 10 के कमर्शियल शूट का खुलासा हुआ है। शूट में एक बड़ा क्रू, प्रोफेशनल फिल्म गियर और स्टोरीबोर्ड्स शामिल थे जिनमें “Google” और “Pixel 10” शब्द साफ नज़र आ रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि गूगल जल्द ही इसका आधिकारिक खुलासा करने की तैयारी में है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Google Pixel 10: टैगलाइन और कैमरा

लीक के मुताबिक, पिक्सल 10 सीरीज के लिए नई टैगलाइन “Ask more of your phone” होने की उम्मीद है। कमर्शियल स्टोरीबोर्ड्स पिक्सल 9 प्रो से मिलता-जुलता एक फोन दिखाते हैं जिसमें छोटे-मोटे बदलाव हैं। दिलचस्प बात यह है कि रियर पैनल पर कैमरा ऐसे के बराबर में दो अतिरिक्त सरक्युलर एलिमेंट्स — संभावित तौर पर एक फ्लैश और एक थर्मोमीटर — देखने को मिल सकते हैं। ऐसा लगता है कि इसमें परिचित कैमरा बार डिजाइन बरकरार रहने वाला है, जबकि एक संभावित नया “Add Me” कैमरा फीचर जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीद लें Samsung का महंगा वाला प्रीमियम फोन, कहाँ से खरीदें

Google Pixel 10 का डिजाइन और डिस्प्ले

पिक्सल 10 संभावित तौर पर अपने मैट रियर फिनिश और सिग्नेचर कैमरा बार को बरकरार रख सकता है लेकिन इसमें एक तीसरा रियर कैमरा शामिल हो सकता है, जो स्टैंडर्ड पिक्सल मॉडल के लिए पहला होगा। ऐसी जानकारी मिली है कि इस फोन में 6.3-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जो इसे साइज़ और एर्गोनॉमिक्स के मामले में पिछले मॉडल्स के अनुरूप रखेगी।

गूगल पिक्सल 10 के स्पेसिफिकेशन्स

उम्मीद है कि पिक्सल 10 गूगल के कस्टम टेंसर जी5 चिपसेट पर चलेगा। इसमें AI बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे यूजर्स ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और संभावित तौर पर बेहतर बैटरी एफ़िशिएन्सी की उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन में आंखों पर पड़ने वाले जोर को कम करने के लिए हाई PWM डिमिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा, 10.5MP फ्रन्ट कैमरा और एक 4700mAh बैटरी दी जा सकती है। यह संभावित तौर पर एंड्रॉइड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

गूगल पिक्सल 10 की लॉन्च टाइमलाइन

अगर गूगल अपने पिछले साल क शेड्यूल को फॉलो करता है, तो पिक्सल 10 लाइनअप — पिक्सल 10, 10 प्रो, 10 प्रो XL, 10 प्रो फोल्ड समेत — अगस्त 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

गूगल पिक्सल 10 की कीमत

जहां तक कीमत की बात है, इसकी कीमत भारत में 80,000 रुपए से 85,000 रुपए के बीच शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: रियल लाइफ पर बनी 2024 की ये सीरीज देख गले में अटक जाएगी सांस, IMDb रेटिंग 8.5, जीता बेस्ट सीरीज का खिताब

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo