कैसा होगा Google और Reliance Jio का 5G स्मार्टफोन…

कैसा होगा Google और Reliance Jio का 5G स्मार्टफोन…
HIGHLIGHTS

AGM 2020 में किया गया Jio 5G फोन का ऐलान

Jio Glass, Jio Meet और Google की जानकारी दी गई

गूगल और जियो मिलकर बनाएंगे नया 5G फोन

Reliance Jio भारत में एंट्री लेने के बाद से ही छाया हुआ है और कंपनी तेज़ी से बढ़ती जा रही है रिलायंस जियो ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2020) में कई नई और बड़ी घोषणाएं की हैं। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Jio Glass, Jio Meet और Google निवेश की जानकारी दी और साथ ही यह भी बताया कि कंपनी जल्द एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने वाली है।

मुकेश अंबानी ने AGM 2020 के मंच से घोषणा की कि रिलायंस जियो भारत में 5G नेटवर्क लाने जा रहा है। जियो की इस घोषणा ने न सिर्फ मोबाइल यूज़र्स को बल्कि देश में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी चौंका दिया है। मुकेश अंबानी ने यह भी बताया कि कंपनी ने 5G को लेकर तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही भारत में 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।

Reliance Jio 5G फोन के बारे में अहम बातें

  • अगले साल यानि 2021 तक Jio 5G मोबाइल यूजर्स को पेश किया जा सकता है।
  • जियो गूगल के साथ साझेदारी कर बनाएगा नया Android आधारित स्मार्टफोन।
  • जल्द भारत में यह नया Android OS पर चलने वाला 5G फोन लॉन्च हो सकता है और कंपोनी इसे सस्ते दाम में लॉन्च करेगी।  
  • पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा नया स्मार्टफोन और आत्मनिर्भर भारत में देगा योगदान।
  • AGM 2020 के मंच से मुकेश अंबानी ने बताया कि 4जी फीचर फोन Jio Phone और Jio Phone 2 ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। कंपनी ने दोनों जियो फोंस के 100 मिलियन यनिट्स सेल किए हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo