जिओनी S9 में मौजूद होगा एक ड्यूल रियर कैमरा और 4GB की रैम
यह स्मार्टफ़ोन 15 नवम्बर को लॉन्च होगा.
जिओनी अपने दो नए स्मार्टफोंस S9 और S9T को 15 नवम्बर को पेश कर सकता है. चीन के इस स्मार्टफ़ोन निर्माता ने अपने आधिकारिक वेइबो अकाउंट पर इस स्मार्टफ़ोन के एक टीज़र जारी किया है, इस टीज़र में जिओनी के लोगो के ठीक उपर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है. जिओनी S9 और S9T को चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA ने भी पास कर दिया है. इस सर्टिफिकेशन में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स भी नज़र आये हैं, साथ ही इस फ़ोन की तस्वीरे भी दिखाई दी है. कंपनी ने अभी हाल ही में जिओनी S6, S6s और S6 प्रो को भी पेश किया था.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
TENAA की लिस्टिंग के अनुसार, जिओनी S9 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4GB की रैम और 64GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा. जिओनी S9 की सबसे खास बात है इसका ड्यूल रियर कैमरा, जो की आज कल काफी ट्रेंड में है.
जिओनी S9 में एक 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद होंगे. इसमें के 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. S9 में एक 3000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी और यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस