जिओनी M6 मिनी TENAA पर हुआ पास, 4000mAh की बैटरी से लैस

HIGHLIGHTS

यह 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस है.

जिओनी M6 मिनी TENAA पर हुआ पास, 4000mAh की बैटरी से लैस

पिछले महीने जिओनी ने अपनी M-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोंस पेश किए थे, M6 और M6 प्लस बहुत ही दमदार बैटरी के साथ पेश किए गए थे. M6 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, वहीँ M6 प्लस में 6,020mAh की बैटरी दी गई है. अब कंपनी का एक नया स्मार्टफ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर पास हुआ है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है, वहीँ इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस है. इसमें 4G सपोर्ट भी मौजूद है, यह 4,000mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. इसका साइज़ 149 x 73.3 x 8.2 mm और वजन 170 ग्राम है. इसमें मेटल बॉडी मौजूद हो सकती है, हालाँकि अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo