जिओनी F106 स्मार्टफ़ोन 4.99-इंच की HD डिस्प्ले और 2GB रैम के साथ इंटरनेट पर आया नज़र

जिओनी F106 स्मार्टफ़ोन 4.99-इंच की HD डिस्प्ले और 2GB रैम के साथ इंटरनेट पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है.

जिओनी का नया स्मार्टफ़ोन F106 चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है. इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स और इमेज भी देखी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4.99-इंच की HD डिस्प्ले और 1.25GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 2660mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक माइक्रो USB पोर्ट, GPS, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है.

इसके अलावा आपको बता दें कि जिओनी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन M2017 पेश किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 6,999 है. यानी इसकी भारतीय रुपयों में लगभग Rs. 68,400 में लिया जा सकता है. हालाँकि अभी इस स्मार्टफोन को चीन में ही पेश किया गया है और बाकी देशों में इसे कब पेश किया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है.

हालाँकि जिओनी के इस M2017 स्मार्टफ़ोन में बहुत से शानदार स्पेक्स मौजूद हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात इसकी 7000mAh क्षमता की बैटरी कही जा सकती है. स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं. इसके अलावा ये क्विक चार्ज 3.0 के साथ आई है. कंपनी का कहना है कि इसका विडियो प्ले बैक टाइम लगभग 25.89 घंटे का है और इसका स्टैंडबाय टाइम 915.42 घंटे का है.

इसके साथ ही साथ इसमें 5.7-इंच की QHD 1440x2560p की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 6GB की रैम भी है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है यानी इसमें 12MP+13MP का रियर कैमरा दिया गया है और इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

अमेज़न पर Rs.12,099 में GIONEE F103 Pro Gold खरीदें

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo