MWC 2016: जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3D टच से लैस

HIGHLIGHTS

इसके साथ ही कंपनी ने लॉन्च इवेंट में अपने नए लोगो और टैगलाइन का भी खुलासा किया. कंपनी की नई टैगलाइन है 'मेक स्माइल्स'.

MWC 2016: जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3D टच से लैस

मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने MWC 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन E-लाइफ S8 पेश किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 34 हजार रुपये रखी है. यह स्मार्टफोन मार्च से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. फोन रोज गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कंपनी ने लॉन्च इवेंट में अपने नए लोगो और टैगलाइन का भी खुलासा किया. कंपनी की नई टैगलाइन है 'मेक स्माइल्स'.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि, जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन का सबसे खास फीचर इसका 3D टच प्रेसर सेंसिटिव डिस्प्ले है, एप्पल के आईफोन में भी यह फीचर उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में एक एप्लिकेशन को टच करने, उसके प्रिव्यू और एप्लिकेशन को चलाने के लिए 3D टच का शानदार अनुभव मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन में मेटल डिजाइन दिया गया है.

अगर जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. फोन की चौंड़ाई 74.9mm है. जियोनी के अनुसार, 5.5-इंच के स्क्रीन वाले फोन में यह सबसे कम चौंड़ाई वाला फोन है. जियोनी ने आगे बताया कि एस8 स्मार्टफोन में डिस्प्ले की मोटाई सिर्फ 0.693mm है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB है.

इसके साथ ही जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन में F/1.8 अपर्चर, PDAF, लेजर ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त भी टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे ब्यूटी फीचर दिए गए हैं. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

यह स्मार्टफोन 4G+ कनेक्टिविटी से लैस है और ड्यूल सिम (माइक्रो सिम) सपोर्ट करता है. जियोनी ने लॉन्च में बताया कि इस स्मार्ट फोन में 'डुअल व्हाट्सएप' और 'डुअल वीचैट' जैसे खास फीचर हैं. इसका मतलब है कि यूजर इस स्मार्टफोन में एक वक्त पर दो अलग-अलग अकाउंट से दो व्हाट्सएप चला पाएंगे. एस8 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एमिगो 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है.

इसे भी देखें: LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इसे भी देखें: तस्वीरों में जानें विंडोज 10 के साथ लॉन्च हुए हुवावे मेटबुक के बारे में…

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo