आज भारत में आ रहा 5,000mAh बैटरी से लैस गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3

आज भारत में आ रहा 5,000mAh बैटरी से लैस गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3
HIGHLIGHTS

5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है

कूलिंग के लिए डिवाइस में मौजूद है फैन

स्मार्टफोन में मौजूद है AMOLED डिस्प्ले

ZTE सब ब्रांड Nubia अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3 को आज लॉन्च करने वाला है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन होगा। Red Magic 3 एक गेमिंग स्मार्टफोन है और इसके अलावा मार्किट में पहले से ही दो गेमिंग फ़ोन्स Asus ROG Phone और Black Shark 2 मौजूद हैं। Red Magic 3 भारत में आज शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने भी लॉन्च को लेकर ट्वीट किया है।

Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है और चीन में इस फ़ोन को पहले ही अप्रैल 2019 महीने में लॉन्च किया जा चुका है। Nubia Red Magic 3 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर Snapdragon 855 SoC के साथ आता है। साथ ही स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ आती है। Red Magic 3 में कंपनी ने कूलिंग के लिए फैन इंस्टॉल किया है और ये स्मार्टफोन फैन वाला पहला स्मार्टफोन है।

Red Magic 3 में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है। गेमिंग फ़ोन है तो ज़ाहिर सी बात है कि ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ आएगा और इसीलिए कंपनी इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दे सकती है। 

Nubia Red Magic 3 की अनुमानित कीमत

इस  गेमिंग फ़ोन Red Magic 3 की कीमत की बात करें तो भारत में भी उम्मीद यही की जा रही है कि कीमत लगभग वही रहेंगी। इसके 6GB RAM वैरिएंट और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 2,899 यानी 30,100 रुपए है। इसके 6GB RAM/128GB वैरिएंट की कीमत RMB 3,199 यानी 33,250 रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत RMB 3,499 यानी 36,400 है।

वहीँ इसके 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की घोषणा भी कंपनी ने की है। इसकी कीमत RMB 4,299 यानी 44,700 रुपये है। जहां तक उपलब्धता की बात है तो भारत में Nubia Red Magic 3 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart के जरिए बेचा जायेगा।

Nubia Red Magic 3 specifications

इस गेमिंग मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड पाई के सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम भी मिल रही है। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.65-इंच की FHD+ HDR AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आई है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 प्रोसेसर भी मिल रहा है। इसके साथ ही फोन को आप 6GB रैम, 8GB रैम 12GB रैम ऑप्शनों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्टोरेज मॉडल्स की चर्चा करें तो इसे आप 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में ले सकते हैं।

फोन में आपको एक 48MP का सोनी IMX 586 सेंसर मिल रहा है। साथ ही आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो इस मोबाइल फोन को और भी अधिक ख़ास बना देता है। कैमरा में आपको कई मोड्स भी मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo