मोटो M स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए होगा उपलब्ध

HIGHLIGHTS

मोटो M स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस का प्रीमियम वेरियंट है.

मोटो M स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए होगा उपलब्ध

मोटो M स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. पिछले काफी समय से कंपनी इस फ़ोन के बारे में कई टीज़र जारी कर चुकी है और कुछ दिनों पहले कंपनी ने मोटो M स्मार्टफ़ोन के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भी भेज दिए हैं. लेकिन अभी ही कंपनी इस फ़ोन की प्री-पब्लिसिटी करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दरअसल कल रात फ्लिपकार्ट ने भी इस फ़ोन के बारे में एक टीज़र ट्विटर पर जारी किया है. इस नए टीज़र इमेज में एक फ़ोन नज़र आ रहा है. वैसे तो तस्वीर को देख कर इस फ़ोन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि आखिर यह कौन-सा फ़ोन है. वैसे इस तस्वीर पर कुछ लिखा भी गया है. साथ ही ट्विटर पर भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए फ्लिपकार्ट ने लिखा है, "It's Metallic. It's Marvelous. And it could be yours very soon. Coming soon on Flipkart! #SomethingMagnificent."

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

मोटो M स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस का प्रीमियम वेरियंट है. इसके स्पेक्स G4 प्लस के जैसे ही हैं, बस यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें एक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3050mAh की बैटरी से भी लैस है.

वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि यह फ़ोन भारत में Rs. 17,999 की कीमत के आस-पास ही सेल होगा, जो लगभग $266 होती है. उम्मीद है कि यह फ़ोन अमेज़न पर सेल होगा.

वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि यह फ़ोन भारत में Rs. 17,999 की कीमत के आस-पास ही सेल होगा, जो लगभग $266 होती है. उम्मीद है कि यह फ़ोन अमेज़न पर सेल होगा.

इसे भी देखें: भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा आईफ़ोन SE

इसे भी देखें: बिना रजिस्ट्रेशन के अमेज़न इंडिया से ख़रीदे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये सस्ता स्मार्टफ़ोन

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo