फ्लिपकार्ट पर नज़र आए रियलमी नारजो 30 सीरीज़ के फोंस,इस महीने भारत में लेंगे एंट्री

फ्लिपकार्ट पर नज़र आए रियलमी नारजो 30 सीरीज़ के फोंस,इस महीने भारत में लेंगे एंट्री
HIGHLIGHTS

Realme Narzo 30 और 30A फ्लिपकार्ट पर किए गए टीज़

इस महीने के आखिर में लॉन्च होगी Realme Narzo 30 सीरीज़

18 फरवरी फ्लिपकार्ट पर पेश की जाएगी Realme Narzo 30 series

Realme Narzo 30 series को भारत में लॉन्च किए जाने में कुछ ही दिन बचे हैं और फ्लिपकार्ट ने इसे टीज़ करना भी शुरू कर दिया है. इससे पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा. लाइनअप में तीन मॉडल्स Realme Narzo 30, Narzo 30A और Narzo 30 Pro 5G आएंगे। लीक हुए पोस्टर से पता चलता है कि कम्पनी इस महीने के आखिर में Realme Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A को पेश करेगी. Realme Narzo 30 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन पिछले कुछ समय पहले लीक हुई थीं लेकिन अभी Narzo 30A के बारे में कोई जानकारी पता नहीं चली है. 

Flipkart टीज़र से संकेत मिलते हैं कि Realme फरवरी के आखिरी हफ्ते में Narzo 30 series के तहत दो स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी. टीज़र से संकेत मिला है कि इनमें से एक ज़बरदस्त स्पीड के नाम से टीज़ किया जा रहा है जबकि दूसरे को मेगा पॉवर के नाम से टीज़ किया जाएगा. Realme Narzo 30 series को 18 फरवरी को Flipkart पर पेश किया जाएगा. 

Realme Narzo 30 सीरीज़ लगातार चर्चा में है लेकिन अभी इन फोंस के बारे में अधिक डीटेल सामने नहीं आई है। हाल ही में रियलमी ने फैंस से Narzo 30 स्मार्टफोन के लिए रीटेल बॉक्स चुनने के लिए कहा था। कंपनी ने यह बताया है कि किस डिज़ाइन को अधिक पसंद किया गया। स्टैंडर्ड Narzo 30 के बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि यह RMX3085 होगा जो मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर के साथ गीकबेंच पर दिखा था। उम्मीद है कि ये 4G स्मार्टफोन होगा।

Narzo 30 Pro होगा 5G मॉडल

सीरीज़ के Narzo 30A स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड BIS और NBTC का सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह सीरीज़ का सबसे किफ़ायती मॉडल है। माना जा रहा है कि Realme narzo 30 Pro एक 5G डिवाइस होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह RMX3161 है जिसे हाल ही में TENAA का सर्टिफिकेशन मिला था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की पंच-होल डिस्प्ले, क्वाड कैमरा सेटअप, 4880mAh की बैटरी और एंडरोइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को देखा जाएगा। कंपनी ने पहले ही कहा कि  Realme X7 से सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। इसलिए माना जा सकता है कि Realme Narzo 30 Pro की कीमत 19,999 रुपये से कम होगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo